बरेली में अब प्रदूषित नहीं होगी रामगंगा, जन सहभागिता से होगी निगरानी

# ## Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) बरेली में रामगंगा को प्रदूषित होने से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने नई नीति बनाई है।नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत जिलों में जिला गंगा समिति का गठन किया गया है। बरेली में भी जिला गंगा समिति गठित की गई है। यह समिति रामगंगा व उसके आसपास होने वाले प्रदूषण में नियंत्रण के कार्यक्रमों में समन्वय करेगी। डीएम की अध्यक्षता वाली इस समिति में जहां 13 सदस्य हैं। वहीं इसके संयोजक संभागीय वन अधिकारी रहेंगे।

जल शक्ति मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के कार्यकारी निदेशक (वित्त) एवं संयुक्त सचिव रोजी अग्रवाल के अनुसार इस समिति का उद्देश्य बरेली में रामगंगा नदी एवं उसके आसपास हो रहे प्रदूषण के नियंत्रण कार्यक्रमों का समन्वय है। गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में गंदगी न फैलाने के लिए जनसहभागिता को बढ़ावा देना होगा। बरेली समेत 112 जनपदों में इस समिति का गठन किया गया है।

इस समिति के गठन से गंगा बेसिन के जनपदों मे गंगा सफाई के कार्यों को न सिर्फ गति मिलेगी बल्कि गंगा पुनरुद्धार की मुहिम को जन-जागरण में परिवर्तित करने में भी बड़ा योगदान मिलेगा। उन्होंने बताया कि रामगंगा में हो रहे प्रदूषण की रोकथाम के लिए तीन एसटीपी (63 एमएलडी क्षमता) की परियोजना को पहले ही मंजूर कर दिया गया है। शीघ्र ही इन परियोजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा। एक से तीन नवंबर तक गंगा उत्सव 2021 मनाया जाएगा, जिसके तहत गंगा और उसकी सहायक नदियों के किनारे बसे शहरों में जनमानस को जागृत करने के लिए कई कार्यक्रम होंगे।