आशीष को दो दिन पुलिस कस्टडी:आरोपियों से कराया जाएगा आमना-सामना

# ## UP

(www.arya-tv.com)लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी व मंत्री के बेटे आशीष मिश्र की दो दिन की पुलिस रिमांड शुक्रवार को CJM कोर्ट में मंजूर हो गई है। इनके साथ ही तीन अन्य आरोपी अंकित दास, लतीफ उर्फ काले और शेखर भारती भी 24 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे। SIT ने इनसे दोबारा पूछताछ के लिए दोबारा रिमांड की अर्जी दाखिल की थी। जिसपर आज सुनवाई हुई।

अब यह शुक्रवार शाम 5 बजे से रविवार शाम 5 बजे तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर रहेंगे। इस दौरान मुकदमे के पिछले दिनों गिरफ्तार सुमित जायसवाल मोदी, सत्यम त्रिपाठी, नंदन सिंह और शिशुपाल से SIT इनका आमना-सामना भी कराएगी।

अब आरोपियों का होगा आमना-सामना, 24 अक्टूबर को पूरी होगी रिमांड
सरकारी वकील एसपी यादव ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर SIT की टीम ने आरोपी आशीष मिश्र, अंकित दास, लतीफ उर्फ काले और शेखर भारती को CJM की कोर्ट में पेश किया, जहां रिमांड अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दो दिन की रिमांड मंजूर की।

पुलिस टीम तीनों का अन्य आरोपी सुमित जायसवाल मोदी, सत्यम त्रिपाठी, नंदन सिंह और शिशुपाल से आमना-सामना कराएगी। इन चारों आरोपियों को तीन दिन की कस्टडी रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। अब सभी आरोपियों की रिमांड रविवार को पूरी होगी।

अब तक 10 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
लखीमपुर हिंसा मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें मुख्य आरोपी आशीष मिश्र, अंकित दास, लतीफ उर्फ काले, शेखर, लवकुश, आशीष पांडेय, सुमित जायसवाल मोदी, सत्यम त्रिपाठी, नंदन सिंह और शिशुपाल शामिल हैं।

28 अक्टूबर को होगी आशीष की  सुनवाई
मुख्य आरोपी व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र की जमानत अर्जी पर जिला जज की कोर्ट 28 अक्टूबर को सुनवाई करेगी। 21 अक्टूबर को आशीष मिश्र के वकील ने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। इसके चलते जिला जज ने जमानत अर्जी पर सुनवाई की। तारीख तय करते हुए तिकुनिया पुलिस से केस संबंधित केस डायरी व आख्या के साथ उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं।