कन्हैया कुमार ने राजद के प्रवक्ता पर साधा निशाना, बोले-पढ़े लिखे प्रवक्ता लठैत की भाषा बोल रहे हैं

National

(www.arya-tv.com) कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद शुक्रवार को पहली बार कन्हैया कुमार बिहार पहुंचे। कन्हैया कुमार ने राजद के प्रवक्ता मनोज झा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस छोड़कर कोई एक दल बताओ जिसने भाजपा को गले न लगाया हो। कन्हैया कुमार ने मनोज झा का नाम लिए बिना कहा कि एक पढ़े लिखे प्रवक्ता लठैत की भाषा बोल रहे हैं। कन्हैया कुमार के साथ हार्दिक पटेल व जिग्नेश मेवानी भी बिहार पहुंचे हैं। तीनों शनिवार से तारापुर व कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे। 

एक सम्मान समारोह में कन्हैया कुमार ने कहा कि लोकसभा की 40 सीटों में सिर्फ एक सीट विपक्ष के खाते में गईए वह भी कांगेस ने ही जीती थी। उन्होंने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यहां के लोग पढ़ाईए रोजगार व इजाल के लिए बाहर जाते हैं बदले में उन्हें गोली व गाली मिल रही है। जनता जानना चाहती है कि कांग्रेस के सत्ता से हटने के बाद यहां क्या हुआ है। 

महंगाई बेरोजगारी पर भी घेरा 

कांग्रेस के तीनों युवा नेताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थाओं के बल पर विपक्ष पर दबाव बनाया जाता है। जनता को अब वे नेता नहीं चाहिए जो केवल चुनाव भ्रमण करते हों।