रामगंगा नदी खतरे के निशान के पार पहुंची:बरेली में 150 एकड़ से ज्यादा की फसल डूबी

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली में रामगंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार गया है। उत्तराखंड से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद बरेली और मुरादाबाद मंडल के जिलों में रामगंगा के किनारे के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। बरेली जिले की सीमा में रामगंगा नदी के किनारे करीब 150 एकड़ से ज्यादा की फसल जलमग्न हो गई। इनमें धान की फसल को भी नुकसान पहुंच रहा है।

किच्छा बैराज से छोड़ा गया 1.3 लाख क्यूसेक पानी

प्रशासन के अनुसार उत्तराखंड में किच्छा बैराज से रामगंगा नदी में 1.3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यह पानी मुरादाबाद और रामपुर जिलों की सीमा में पहुंच गया है, जो रविवार रात तक बरेली तक पहुंचना बताया जा रहा है। रामगंगा नदी का जलस्तर 161.5 मीटर तक जा पहुंचा है। अब पानी बढ़ने से करीब 15 से 18 गांव इसकी चपेट में आएंगे। जहां गांवों में अंदर पानी भरने को लेकर प्रशासन ने बाढ़ चौकियों पर अलर्ट किया गया है।

बिजली को भी पहुंचा नुकसान

रामगंगा नदी के किनारे प्रेमपुर गोटिया, खल्लापुर, कादरगंज, गोविंदपुर, रायपुरहंस के अलावा मीरगंज तहसील के भी चार गांव चपेट में आने शुरू हो गए है। इससे पहले बुधवार को रामगंगा किनारे जल भराव से हाईटेंशन लाइन के पोल उखड़ गए, जिससे 2 दिन तक बरेली के आधे शहर की बिजली ठप्प हो गई। बाद में डीएम शिवााकांत द्विवेदी के आदेश पर दूसरी लाइन से बिजली सप्लाई जोड़ी गई।

अगले दो दिन बारिश की संभावना

बरेली में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है। दिन में कभी धूप तो कभी बादल छाए रहेंगे। आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री पहुंचने का अनुमान है। हवा की स्पीड 9 किमी प्रति घंटा से रहेगी। इससे पहले शुक्रवार को दिन में बादल छाए रहे और रात में बिजली गरजती रही।