11 सितंबर को कंपनी बाग के पास की थी वारदात;शराब व्यापारी से लूट करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में शराब व्यापारी से मारपीट कर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। थाना सदर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कियाहै। इनके पास से लूटा गया एक्टिवा, तमंचा और कारतूस बरामद किया हैं। डीसीपी ने बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

आगरा में शराब व्यापारी से बदमाशों ने मारपीट कर रुपए और एक्टिवा लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमों को लगाया गया था। थाना सदर, एसओजी और सर्विलांस टीम ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

बदमाशों ने बताया कि वो रात को सूनसान इलाके में अकेले जाने वाले लोगों को लूटते थे। 11 सितंबर को कंपनी बाग के पास शराब कारोबारी के एक्टिवा में लात मारकर उन्हें गिरा दिया था। उनसे 72 हजार रुपए व एक्टिवा लूट लिया था। पकडे़ गए सभी बदमाश थाना सदर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बदमाशों के पास से 31 हजार से अधिक कैश, दो बाइक, एक एक्टिवा, एक मोबाइल, एक तमंचा, कारतूस और पाइप बरामद किया है। डीसीपी सूरज राय ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का पुरस्कार प्रदान किया है। टीम में इंस्पेक्टर नीरज शर्मा, एसआई ज्ञानेंद्र सिंह, एसआई अंकुर मलिक, एसआई हरीश चौधरी, एसआई चित्र कुमार, एसआई सोनू कुमार शामिल रहे।