राम रोटी परिवार ने काकोरी के शहीदों की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा का प्रारंभ किया

Lucknow

(www.arya-tv.com) आशियाना में राम रोटी परिवार ने काकोरी के शहीदों की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा का प्रारंभ किया। आठ दिवसीय भागवत कथा महोत्सव भागवत आचार्य रामानुज संप्रदाय प्रेम मूर्ति संत लक्ष्मण दास महाराज ने आशियाना सेक्टर के. से भव्य कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली।

इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भागीदारी निभाई और हर तरफ राधे-राधे की गूंज रही। कलश यात्रा सेक्टर के. जगदंबकेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित पार्क से शुरु होकर आशियाना और एलडीए कॉलोनी होते हुए वापस कथा स्थल पर संपन्न हुई। कथा के अंत में भक्तों के लिए प्रसाद और भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।

कथा में राम रोटी परिवार की ओर से आशीष तिवारी, अंशुमान दुबे पत्रकार, रोहित सैनी, आदित्य सिंह राठौड़, मनीष सिंह, विकास शुक्ला, केशव प्रसाद उपाध्याय, पूर्व पार्षद कमलेश सिंह और क्षेत्र के भक्तगण मौजूद रहे।