लोकसभा समिति ने बढ़ाई महुआ मोइत्रा की पेशी की तारीख

National

(www.arya-tv.com) लोकसभा की आचार समिति ने ‘पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने’ से जुड़े आरोपों के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा को दी गई पेश होने की तारीख में बदलाव किया है। अब उन्हें 31 अक्तूबर की जगह 2 नवंबर को उसके सामने पेश होने के लिए कहा गया है। समिति ने कहा है कि इसके बाद तारीख और आगे बढ़ाने के उनके किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगी।

गौरतलब है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा की आचार समिति को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने समिति को बताया कि वह 31 अक्तूबर को पूर्व व्यस्तताओं के कारण उपस्थित नहीं हो सकतीं। समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, मैं पांच नवंबर के बाद आपके द्वारा चुनी गई किसी भी तारीख पर समिति के सामने उपस्थित हो सकती हूं।”

मोइत्रा ने सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट करते हुए कहा, वह समिति के सामने उपस्थित होने और निंदनीय आरोपों के खिलाफ अपना बचाव पेश करने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन दुर्गा पूजा समारोह के कारण 4 नवंबर तक व्यस्त हैं।

पैनल ने गुरुवार को मामले में वकील जय अनंत देहाद्राई और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान दर्ज किए और 31 अक्तूबर को मोइत्रा को बुलाने का भी फैसला किया। मोइत्रा ने बताया कि उन्होंने समिति को ‘उत्सुकता’ व्यक्त करते हुए लिखा था कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और देहाद्राई द्वारा मेरे खिलाफ लगाए गए झूठे, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक आरोपों के खिलाफ खुद का बचाव करने के लिए निष्पक्ष सुनवाई और पर्याप्त अवसर दिया जाए।

मोइत्रा द्वारा भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा, मैं पश्चिम बंगाल राज्य का प्रतिनिधित्व करती हूं, जहां दुर्गा पूजा सबसे बड़ा त्योहार है। मैं पहले से ही 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक अपने निर्वाचन क्षेत्र में कई पूर्व निर्धारित सम्मेलनों और बैठकों (सरकारी और राजनीतिक दोनों) में भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं । पत्र में उन्होंने कहा, मैं 5 नवंबर 2023 के बाद समिति की पसंद की किसी भी तारीख और समय पर समिति के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए समय दिए जाने का अनुरोध करती हूं।