हजारों की भीड़ के कारण राम मंदिर में प्रवेश बंद, RAF को मोर्चे पर लगाया गया

# ## UP

(www.arya-tv.com)  अयोध्या. रामलला की भव्य और प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार सुबह से आम श्रद्धालुओं के लिए खुले कपाट के बाद राम मंदिर में दर्शन के लिए हजारों की संख्‍या में भीड़ उमड़ आई. सुबह 7 बजे शुरू हुए दर्शनों के बाद भीड़ इतनी बढ़ गई कि वह उसे मैनेज कर पाने में दिक्‍कत आ रही थी, नतीजतन पैरा मिलिट्री फोर्स को भी यहां व्‍यवस्‍था में लगाया गया है. करीब पौने नौ बजे मंदिर महतें प्रवेश बंद कर दिया गया, लेकिन बाहर निकलने का रास्‍ता खोला रखा गया.

अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार की सुबह जब आम श्रद्धालुओं के लिए रामलला के कपाट खुले तो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह 3 बजे से ही लोग लाइन में खड़े नजर आए. स्थिति यह हो गई कि मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हालात काबू में करना मुश्किल हो गए. इसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स को मोर्चे पर लगाया गया. इसके बाद कण्ट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया, ताकि स्थिति को संभाला जा सके.आलम यह है कि पुलिस भी मंदिर परिसर तक नहीं पहुंच पा रही है. दरअसल, श्रद्धालुओं को यह पता नहीं था कि मंदिर परिसर में क्या-क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं. लॉकर की व्यवस्था है, लेकिन आज की भीड़ को देखते हुए वह भी कम लग रहा है. स्थिति को संभालने में फोर्स जुटी है. कहा जा रहा है कि दर्शन का टाइम भी बढ़ाया जा सकता है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज पहला दिन है, जिसके चलते भी भीड़ बहुत ज्यादा है.

कई लोग ऐसे थे जो मोबाइल और अन्य सामान के साथ दर्शन करने पहुंच गए , जिन्हें बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़ा. स्थिति यह है कि लॉक भी कम पड़ गए हैं. ट्रस्ट की तरफ से अब इस बात का ध्यान देना होगा कि बाकायदा वहां पर लिखा हो कि किस सामान के साथ वे दर्शन कर सकते हैं. साथ ही लॉकर की संख्या भी बढ़ानी होगी.