7 नवंबर से चलेगी राम परिपथ ट्रेन, धार्मिक-पर्यटन वाले शहरों से बजट पैकेज ट्रेन चलाने की तैयारी

UP

(www.arya-tv.com) बुद्ध सर्किट के बाद आगामी सात नवंबर से पर्यटन विभाग आइआरसीटीसी के सहयोग से रामा सर्किट ट्रेन चलाने जा रहा है। यह जानकारी आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक (टूरिज्म एंड मार्केटिंग) डा. अच्युत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बुद्ध सर्किट जहां विदेशी पर्यटकों को लुभाएगी, वहीं रामा सर्किट ट्रेन विदेशियों के साथ-साथ घरेलू पर्यटकों को भी लुभाएगी।

यह ट्रेन कुल 16 दिनों का सफर करेगी। दिल्ली से चलकर अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, प्रयागराज, भदोही, वाराणसी (सीता समाहित स्थल) की यात्रा कराते हुए श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम तक जाएगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन लोगों के बजट प्लान में होगी।

डा. सिंह ने बताया कि बुद्धा सर्किट ट्रेन में अभी जनवरी माह से बुकिंग शुरू की गई है। कोविड को देखते हुए इसे और आगे बढ़ाया जा सकता है। बुद्धा सर्किट में सात दिनों का टूर पैकेज है और सात डिब्बों की इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के वातानुकूलित कोच होंगे। इसमें होटल जैसा सुखद एहसास, भोजन के लिए डाइनिंग कक्ष और थकान आने पर पैरों के मसाज के लिए आटोमेटिक मशीनें लगी हैं।

अयोध्या, काशी, मथुरा, आगरा और प्रयागराज के लिए भी चलेगी बजट पैकेज ट्रेन

उन्होंने बताया कि धार्मिक पर्यटन की महत्ता को देखते हुए हर वर्ग के यात्रियों के लिए एक बजट पैकेज ट्रेन चलाने की योजना है जो अयोध्या, काशी, मथुरा, आगरा और प्रयागराज के दर्शन कराएगी। इसी तरह द्वादश ज्योतिर्लिंग के लिए भी ट्रेनें द्वादश ज्योतिर्लिंग सर्किट के नाम से चल रही हैं जो केदारनाथ को छोड़कर सभी 11 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराती हैं। ये ट्रेनें एक बार में चार या पांच ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराती हैं।