राज्यसभा में हंगामा करना पड़ा भारी, संजय सिंह समेत 8 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित

# ## National

New Delhi. राज्यसभा के 8 सांसद अब बचे हुए सत्र में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे। रविवार का दिन राज्यसभा के लिए बहुत ही खराब रहा। कृषि बिल पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के सांसदों ने जमकर हंगामा किया था। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू कल की घटना से नाराज हुए।

नायडू ने हंगामा करने वाले 8 सांसदों को बचे हुए सत्र के लिए निलंबित कर दिया। कुछ सदस्‍य सदन के वेल तक आ गए। उपसभापति के साथ धक्‍कामुक्‍की की गई। कुछ सांसदों ने पेपर को फेंका। माइक को तोड़ दिया। रूल बुक को फेंका गया। सभापति ने कहा कि इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं। उपसभापति को धमकी दी गई। उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।

घटना से आहत सभापति ने विपक्षी दलों के 8 सांसदों को निलंबति कर दिया। निलंबित होने वाले सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, सैयद नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन हैं।