आनलाइन वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से श्री राजनाथ सिंह द्वारा शिलापटो का शिलान्यास

Lucknow

(www.arya-tv.com)  आज दिनांक 28.10.2020 को 14वाँ वित्त आयोग निधि के अन्तर्गत रू0-5112.86 लाख के स्वीकृत कुल 176 कार्यो के शिलान्यास का कार्यक्रम आनलाइन वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से लालबाग मुख्यालय स्थित त्रिलोकनाथ हाॅल नगर निगम में आयोजित किया गया। आयोजन कार्यक्रम का संचालन श्री अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त द्वारा प्रारम्भ किया गया, जिसके क्रम में श्री अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त, श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मा0 महापौर द्वारा कार्यक्रम का उदबोधन किया गया।

इसी कड़ी में आनलाइन वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से श्री राजनाथ सिंह मा0 सांसद/मा0 रक्षामंत्री भारत सरकार लखनऊ नगर व इसके नगर वासियों को अपना आषीर्वचन एवं बहुमूल्य मार्ग-दर्शन प्रदान किया गया। आनलाइन वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मा0 रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह, मा0 महापौर महोदया द्वारा 14वाॅ वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो के शिलापटो का शिलान्यास किया गया तथा कार्यक्रम का समापन श्री अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त, द्वारा उपस्थित गणमान्य गणों के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया। कार्यक्रम के दौरान आदरणीय श्री आशुतोष टंडन माननीय मंत्री नगर विकास, माननीय विधि एवं न्याय मंत्री आदरणीय श्री बृजेश पाठक जी, माननीय मंत्री स्वाति सिंह जी, माननीय सांसद आदरणीय कौशल किशोर जी, माननीय मंत्री आदरणीय महेंद्र सिंह जी, माननीय मंत्री मोहसिन रजा जी, मा० विधायक आदरणीय सुरेश तिवारी जी, आदरणीय सुरेश श्रीवास्तव, आदरणीय नीरज बोरा जी, आदरणीय अविनाश त्रिवेदी जी, आदरणीय बुक्कल नबाब जी, श्री मुकेष शर्मा, महानगर अध्यक्ष व अन्य माननीय पार्षदगण, सम्मानित अधिकारी एवं कर्मचारी बंधु आदि उपस्थित रहें।

कार्यक्रम के संचालन के दौरान श्री अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया कि नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में कुल 176 कार्यो हेतु धनांक रू0-5113.00 लाख के कार्यो की स्वीकृति कर ली गयी है, जिन्हे 25 दिसम्बर तक पूर्ण कराया जाना सम्भावित है। इन कार्यो के निर्माण से लखनऊ नगर क्षेत्र के निवासियों को जलभराव की समस्या से निदान के साथ-साथ क्षेत्रीय जनता को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।