गुरुवार को हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे रजनीकांत सुबह हुई सर्जरी

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)एक्टर रजनीकांत की शुक्रवार सुबह चेन्नई की कावेरी अस्पताल में एक माइनर सर्जरी की गई है। हॉस्पिटल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक रजनीकांत को गुरुवार को चक्कर आ गया था। हॉस्पिटल के चीफ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अरविंदन सेल्वाराज के अनुसार 70 साल के एक्टर को कैरोटिड आर्टरी रीवेस्कुलराइजेशन की सलाह दी गई। जो शुक्रवार की सुबह की गई। इसके बाद रजनीकांत बेहतर रिकवरी कर रहे हैं। हालांकि उन्हें कुछ और दिन हाॅस्पिटल में ही बिताने होंगे।

क्या है  सर्जरी
यह शरीर के किसी भी अंग या किसी टिश्यू में रक्त प्रवाह रूक जाने से यह समस्या होती है। इसके लिए कैरोटिड एंडाटेरेक्टॉमी सर्जरी की जाती है, जिस में कैरोटिड आर्टरीज़ को अनब्लॉक किया जाता है। कैरोटिड आर्टरी में रक्त का प्रवाह बना रहे और स्ट्रोक के खतरे को टाला जा सके इसके लिए यह सर्जरी की जाती है। रजनीकांत का एमआरआई स्कैन किया गया जिससे यह मेडिकल कंडीशन सामने आई।

हर साल  चेकअप के लिए अमेरिका जाते हैं
रजनीकांत हर साल रेगुलर हेल्थ चेकअप के लिए अमेरिका जाते हैं। इस साल वे 18 जून को अमेरिका गए थे और वहां तीन हफ्ते रुके थे। उन्हें पहले ही चेकअप के लिए अमेरिका जाना था लेकिन कोविड लॉकडाउन और फिल्मों की शूटिंग के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था। 9 जुलाई को रजनीकांत वापस इंडिया लौटे थे। गौरतलब है कि रजनीकांत का 2016 में अमेरिका में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था।