राजेश्वर सिंह ने अंडर-19 बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम को 50 हजार का पुरस्कार दिया

Lucknow
  • डॉ. राजेश्वर सिंह की अनूठी पहल सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग: ‘अंडर-19 बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट की चैंपियन बनी डीपीएस एल्डिको को मिला 50 हजार का पुरस्कार
  • ‘अंडर-19 बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट’ के समापन के साथ ही डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया ‘क्रिकेट चैंपियनशिप’ का ऐलान
  • ‘अंडर-19 बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट’ में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह, डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा- आप प्रदेश की शान हैं
  • खिलाड़ियों को हर सुविधा-संसाधन उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधि का दायित्व : डॉ. राजेश्वर सिंह

(www.arya-tv.com)लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक की माता स्वर्गीय तारा सिंह की स्मृति में आयोजित ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ के पहले चरण में चल रहे ‘अंडर-19 बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट’ का मंगलवार को समापन हुआ। एसकेडी एकेडमी वृंदावन योजना में इसका फाइनल मुकाबला एसकेडी एकेडमी वृंदावन और डीपीएस एल्डिको के बीच खेला गया। इसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर रुद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।

आरपी सिंह ने बॉस्केटबॉल उछाल कर मैच का शुरूआत की। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम को कड़ी टक्कर दी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों जबरदस्त प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबले में एसकेडी एकेडमी वृंदावन को मात देकर डीपीएस एल्डिको ‘अंडर-19 बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट’ की चैंपियन बनी।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने ‘अंडर-19 बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट’ की चैंपियन टीम डीपीएस एल्डिको टीम को 50 हज़ार रुपये की धनराशि और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। फर्स्ट रनरअप टीम एसकेडी एकेडमी को 25 हज़ार रुपये की धनराशि तथा सेकेंड रनरअप टीम मनिपाल स्कूल को 11 हज़ार रुपये की धनराशि देकर पुरस्कृत किया।

इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने आरपी सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आरपी सिंह प्रदेश व देश की शान है। उनकी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि आरपी सिंह ने शानदार प्रदर्शन से 2007 के टी-20 विश्वकप में 12 विकेट लेकर भारत की जीत में अविस्मरणीय योगदान दिया था। रणजी के 6 मैचों में 34 विकेट लेकर उन्होंने कीर्तिमान स्थापित किया।

अंडर-19 बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के समापन के साथ ही डॉ. राजेश्वर सिंह ने अगले स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का भी ऐलान कर दिया है। सरोजनीनगर लीग के अंतर्गत आगामी दिनों में इंटर स्कूल व अंडर-25 स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इसमें भाग लेने के लिए 1 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक इच्छुक खिलाड़ी व टीमें अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

इस दौरान आरपी सिंह ने कहा कि खेल टीम वर्क सीखाता है जो केवल खेल में ही नहीं बल्कि आजीवन काम आता है। हम विकसित देश बनने की दिशा में बढ़ रहे है और इसमें खेल अहम भूमिका निभा रहा है। युवा खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। ऐसा जब भी कोई मौका आएगा मैं जरूर आऊंगा। खेल में कोई हार है तो कोई जीतता है लेकिन कोशिश करना ही असली खिलाड़ी की पहचान है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में अलग-अलग खेल प्रतिभा के धनी पूर्व खिलाड़ी देवेंद्र कुमार शुक्ला, अभिषेक कुमार सिंह, सुदर्शन सिंह रावत एवं आरएस सिंह (लक्ष्मण अवार्ड) का डॉ. राजेश्वर सिंह ने सम्मान किया।

इस मौके पर एसकेडी एकेडमी के संस्थापक एसकेडी सिंह, दुर्गा देवी सिंह, निदेशक मनीष सिंह, डॉ. आशीष सिंह, कुसुम बत्रा, निशा सिंह, शंकरी सिंह, राजेश सिंह, कर्नल दयाशंकर दुबे, अमोद कुमार, सौरभ सिंह, युवा मोर्चा के सदस्यों समेत छात्र-छात्राएं, अभिभावक व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।