राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को 27 अक्टूबर को दिल्ली में ईडी दफ्तर बुलाया

National
  • विपुल लखनवी ब्यूरो प्रमुख पश्चिमी भारत

विभिन्न विश्वसनीय नेट मीडिया सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत को 27 अक्टूबर को दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर में बुलाया है। इसके लिए वैभव गहलोत को समन जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह समन सेवा नियमों के उल्लंघन के तहत जारी किया गया है। वैभव गहलोत को ईडी दफ्तर बुलाए जाने पर प्रदेश की राजनीति में अचानक उबाल आ गया है।

सीएम गहलोत पहले ही आरोप लगाते रहे हैं कि चुनाव के दौरान जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। यहां यह उल्लेखनीय है कि वैभव गहलोत ने 2019 में जोधपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और तब वे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से हार गए थे। तभी से शेखावत और गहलोत में अदावत चली जा रही है। संजीवनी क्रेडिट सोसायटी के प्रकरण में शेखावत ने सीएम गहलोत पर मानहानि का मुकदमा भी दायर कर रखा है। गहलोत इस प्रकरण में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में उपस्थित हो रहे हैं।