(www.arya-tv.com) दिनाँक 12अगस्त को जिला आंबेडकर नगर की भीती तहसील स्थित ग्राम पंचायत दारीडीहा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान और आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान दारीडीहा श्री परागदीन चौधरी के नेतृत्व में पूर्व प्रधान श्रीमती सुनीता देवी व धनञ्जय तिवारी,अशोक कुमार, बलिकरन,मनोज यादव,देवतादीन प्रजापति, कन्हैयालाल चौधरी,मंशाराम, शिवपूजन तिवारी तथा राजेंद्र तिवारी आदि सम्मानित ग्राम वासियों की उपस्थिति में तिरंगा झण्डा की रैली निकाली गई!और इस माध्यम से तिरंगे के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया गया
रैली को संबोधित करते हुए परागदीन चौधरी ने गाँव वालों का आह्वान करते हुए कहा की मोदी जी की मंशा के अनुरूप घर घर तिरंगा फहराया जाएगा .इस बार के १५ अगस्त को भव्य रूप से मानाने की योजना है रैली के मार्ग में समस्त ग्राम वासी भी शामिल रहे