खेतों में बमों की खेती पर ड्रोन से निगरानी:बुधवार को आगरा के धौर्रा गांव में छापे

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के धौर्रा और नगला खरगा में अवैध रूप से देसी बम बनाने के काम में बच्चों के शामिल होने की खबर पर पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई की। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद अब प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। बुधवार की रात छापे के बाद गुरुवार को खेतों में बम बनाने वालों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। खेतों में चोरी-छिपे पटाखे बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ड्रोन से की गई निगरानी
दैनिक भास्कर में बच्चों द्वारा बम बनाने की खबर प्रकाशित होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार की रात को प्रशासन द्वारा धौर्रा और नगला खरगा गांव में छापा मारा था। उस समय चार गोदामों को सील कर दिया गया था। मगर, खेतों में बम बनाने वाले पकड़ में नहीं आ सके थे। इसके बाद गुरुवार को प्रशासन ने सुबह से सक्रिय रहा। गुरुवार को नायब तहसीलदार अजय कुमार ने दोनों गांव में जाकर ड्रोन कैमरे से ठिकानों की खोज की, लेकिन सभी बंद मिले। उन्होंने बताया कि दोनों गांव की हर रोज ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी, किसी को भी दोनों गांव में अवैध रूप से पटाखे बनाने व बिक्री नहीं करने दी जाएगी। पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

एडीएम प्रशासन ने थी कार्रवाई
धौर्रा व नगला खरगा में अवैध रूप से आतिशबाजी बनाए जाने की खबर पर बुधवार रात करीब 8 बजे एडीएम प्रशासन अजय कुमार, एडीएम एत्मादपुर अभय कुमार व ट्रेनी सीओ सैयद अरीब अहमद के साथ गांव में पहुंचे। यहां पर दोनों गांव में चार लाइसेंस धारी दिनेश कुमार, विजय पाल, उदयवीर व नेत्रपाल के गोदामों को देखा। इनमें पटाखे भरे हुए थे।

इसके अलावा पटाखे बनाने का काम भी जारी था। एडीएम प्रशासन ने बताया कि अभी इन चारों को लाइसेंस रिन्यू नहीं हुए हैं। इन्होंने एडीएम सिटी के पास लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी लाइसेंस जांच की प्रक्रिया में थे। इन चारों के गोदामों को सील कर दिया गया है। गुरुवार को भी गांव में जो भी लोग पटाखे बना रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी।