कानपुर में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू:डिप्टी सीएमओ को हुआ स्वाइन फ्लू

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर में डेंगू और स्वाइन फ्लू ने दो तरफा हमला बोला है। इनकी चपेट में आने वाले केस में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है। मच्छरों के कहर से डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उर्सला और GSVM मेडिकल कालेज की लैब की रिपोर्ट में दो बच्चियों समेत 11 मरीजों में डेंगू वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें पांच शहर के हैं, जबकि छह दूसरे जिलों के हैं।

डिप्टी सीएमओ स्वाइन फ्लू की चपेट में
सीएमओ डा. आलोक रंजन ने बताया कि कानपुर में तैनात डिप्टी सीएमओ डा. ओपी गौतम में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। उनकी रिपोर्ट जांच के लिए KGMU लखनऊ भेजी गई है। जहां से उनकी रिपोर्ट H1N1 पॉजिटिव आई है। कानपुर में अभी तक 10 लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें एक मेडिकल छात्रा पाखी की मौत हो चुकी है।

9 अन्य मरीजों में डेंगू की पुष्टि
एसीएमओ डा. आरएन सिंह ने बताया कि उर्सला की लैब में 30 बुखार के मरीजों के नमूनों की जांच की गई, जिसमें 9 में डेंगू की पुष्टि हुई है। उसमें से पांच मरीज नगर के कल्याणपुर, किदवई नगर, योगेन्द्र विहार, मूलगंज चौराहा व शिवराजपुर के हैं। इसके अलावा कानपुर देहात के अकबरपुर, झींझक और उन्नाव के सिविल लाइंस व शुक्लागंज के कंचन नगर के हैं। इसी तरह जीएसवीएम की माइक्रोबायोलाजी लैब में दो मरीजों में डेगू की पुष्टि हुई है, दोनों दूसरे जिलों के हैं।

अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन
बुखार का कहर बढ़ने के साथ ही सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा है, जिससे मारामारी मची हुई है। उर्सला अस्पताल में छह मरीज भर्ती हैं, जबकि हैलट अस्पताल में 4 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा खांसी, सांस फूलने और उल्टी-दस्त व पेट में संक्रमण के भी हैं।