मोदीजी भगवान को भी दुनिया चलाना सिखा देंगे-राहुल

# ## National

(www.arya-tv.com) 6 दिन के अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को सैन फ्रैंसिस्को में भारतीयों के बीच स्पीच दी। 22 मिनट की स्पीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उन्होंने बयान दिया कि वो भगवान को भी दुनिया चलाना सिखा देंगे, भगवान भी चौंक जाएंगे कि ये मैंने क्या बना दिया।

राहुल मंगलवार शाम को अमेरिका पहुंचे। सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर राहुल का स्वागत इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और IOC के अन्य सदस्यों ने किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल को इमिग्रेशन क्लियरेंस के लिए एयरपोर्ट पर 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान जब लोगों ने उनसे पूछा कि वह लाइन में क्यों खड़े हैं तो उन्होंने कहा, “मैं अब आम आदमी हूं, मैं अब सांसद नहीं हूं।” इस पर कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

राहुल ने कहा- BJP और RSS के लोग भारत की विविधता के लिए खतरा

हमारे संविधान में कहा गया है कि हर धर्म, जाति और संस्कृति के लोग बराबर हैं। इनकी रक्षा की जानी है। BJP और RSS के लोग भारत की विविधता के लिए खतरा हैं। मेरे लिए तमिल भाषा सिर्फ भाषा नहीं बल्कि तमिल लोगों की पूरी संस्कृति है। मैं तमिल भाषा पर कभी खतरा नहीं आने दूंगा, क्योंकि इससे भारत की सभ्यता को नुकसान पहुंचेगा। किसी भी भाषा को खतरा भारत की एकता को खतरा है। हमारी ताकत विविधता में हैं और इस बात में है कि अलग होने के बाद भी हम साथ मिलकर काम करते हैं।

अमेरिकी सांसदों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी
राहुल का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा से ठीक 23 दिन पहले हो रहा है। PM मोदी 21 से 23 जून तक अमेरिका जाएंगे, यहां राष्ट्रपति जो बाइडेन उनके लिए स्टेट डिनर होस्ट करने वाले हैं। वहीं, अमेरिका की यात्रा में राहुल गांधी कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल अमेरिकी सांसदों से मुलाकात भी करेंगे। वो भारत में प्रेस की आजादी पर लेक्चर भी देंगे।