कवि बने राहुल गांधी, ‘संपत्ति बेच देंगे’ वाले बयान पर कविता लिख पीएम मोदी को घेरा

# ## National

(www.arya-tv.com)  देश में लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं पीएम मोदी और ज्यादा आक्रामक होते जा रहे हैं। कल 21 अप्रैल को राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2006 में दिए बयान का जिक्र कर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में लोगों की संपत्ति को इकट्ठा कर मुसलमानों में बांट देगी। उनके इस बयान के बाद से राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

पीएम के बयान के बाद राहुल गांधी ने आज सुबह एक्स पर ट्वीट साझा कर कविता की जुगलबंदी के जरिए पीएम मोदी पर पलटवार किया है। उन्होंने लिखा कि देश में देश में बेरोज़गारी और महंगाई का पीक है, और नरेंद्र मोदी कहते हैं सब कुछ ठीक है। उनके पास मुद्दों से भटकाने की नई-नई तकनीक हैं, पर झूठ के कारोबार का अंत अब नज़दीक है।

ये कहा था पीएम ने

बता दें कि कल पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की मंशा इस देश में महिलाओं के गहने इकट्ठा कर मुसलमानों में बांट देने की है। वे आपके गले के मंगलसूत्र को जब्त कर लेंगे और फिर उसे अल्पसंख्यकों में बांट देगी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में लिखा है कि अगर इनकी सरकार आएगी तो संपत्ति का ऑडिट किया जाएगा। पीएम ने कहा कि इनके पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार माना गया है।पीएम के बयान के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि विरोधियों पर झूठे आरोप मढ़ना यह संघ और भाजपा के ट्रेनिंग की खासियत है। उन्होंने जो कुछ भी कहा है वो उन्हें संघ के संस्कारों से मिला है। खड़गे ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है।