सियासी घमासान: अटल बिहारी के आगे राहुल हुए नतमस्तक, भाजपा बोली- अंदर जहर और बाहर सम्मान का दिखावा कर रहे राहुल गांधी

# ## National

(www.arya-tv.com) राजनीति में कब, किस, बात को लेकर बहस होने लगे किसी को कुछ पता नहीं होता। हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो सियासी बयानबाजी शुरू हो गई।

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी नाटक कर रहे हैं। एक तरफ राहुल श्रद्धांजलि देने सदैव अटल पर जाते हैं और दूसरी तरफ पार्टी के नेता अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। यह दिखाता है कि आपके अंदर कितना जहर है। वहीं बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर इसे लेकर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी वास्तव में वाजपेयी के प्रति सम्मान दिखाने का दिखावा कर रहे हैं, तो कांग्रेस को गौरव पांधी की टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

दरअसल, कांग्रेस नेता गौरव पांधी अटल बिहारी वाजपेयी पर जघन्य आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें गौरव पांधी ने लिखा कि 1942 में जनसंघ ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का बहिष्कार किया था और अंग्रेजों के लिए जासूसी की थी। इन नेताओं में अटल बिहारी वाजपेयी भी शामिल थे। हालांकि, गौरव पांधी ने अपना ट्वीट बाद में हटा दिया।

इस को लेकर भाजपा नेता पूनावाला ने कहा कि गौरव पांधी ने अपना ट्वीट हटा दिया है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। कांग्रेस को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। पूनावाला ने एक वीडियो जारी कर यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से पांधी को बर्खास्त करना चाहिए, वरना हम यह मानने को मजबूर हो जाएंगे कि शब्द पांधी के हैं, लेकिन वे राहुल गांधी की भावनाओं को प्रतिध्वनित कर रहे हैं।