अमेरिका में चीनी मूल के लोगों पर हो रहें नस्लीय हमले, डोनाल्ड ट्रम्प ने कही ये बात

# ## International

(www.arya-tv.com) न्यूयॉर्क के चाइनाटाउन में बीते गुरुवार को दक्षिण एशियाई मूल के शख्स को चाकू से हमला करके जख्मी कर दिया गया। 31 जनवरी को सिलिकॉन वैली में 19 साल के हमलावर ने 84 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी। अमेरिका में बीते एक साल से ऐसे मामलों की बाढ़ आई हुई है। मार्च से दिसंबर 2020 के बीच दक्षिण एशियाई लोगों पर तीन हजार से ज्यादा हमले हो चुके हैं।

अकेले न्यूयॉर्क में ही 2019 की तुलना में 10 गुना हमले बढ़े हैं। इन हमलों के ज्यादातर शिकार चीन, ताइवान और थाईलैंड मूल के लोग हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार बताया था। तब से ही चीनी मूल के लोगों पर हमले बढ़े हैं। जब महामारी बढ़ना शुरू हुई थी, तब ही FBI ने चेतावनी दी थी कि चीन और एशियाई लोगों पर हमले हो सकते हैं।

हमलों के खिलाफ शनिवार को न्यूयॉर्क में रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। न्यूयाॅर्क में एशियाई अमेरिकन कम्युनिटी (चीनी संगठन) की सदस्य लूसी चिंग ने कहा कि इस शहर में प्रवासियों के खिलाफ ऐसी हिंसा नहीं देखी गई है। यह हमले 9/11 के आतंकी हमलों के बाद उपजे हालात की यादें ताजा कर रहे हैं। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो ने कहा कि ऐसे हमले अप्रवासियों पर अन्याय हैं। रैली को ब्लासियो ने भी समर्थन दिया। हमले रोकने के लिए प्रवासियों के नेता मेयर के साथ बैठक करेंगे।