राज्यों में वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू:बिहार के निजी अस्पतालों में भी मुफ्त वैक्सीन लगेगी

National

(www.arya-tv.com)मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात समेत देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज सोमवार को शुरू हो गया। इस फेज में 60 साल से अधिक और 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को शामिल किया जा रहा है। जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 60 साल होने वाली होगी, वे भी इस बार टीका लगवा सकेंगे।

मध्यप्रदेश
राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जेपी अस्पताल में टीका लगवाया। जबलपुर में संतों ने टीका लगवाया तो ग्वालियर में सांसद ने 12 बजे तक इंतजार करवाया। सांसद को पहला टीका लगने के बाद ही अभियान शुरू हो पाया। इंदौर में जानकारी के अभाव में बुजुर्ग और टीकाकरण में लगे कर्मचारी करीब 30 मिनट तक परेशान होते रहे। ये लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन के चक्कर में उलझे रहे

राजस्थान
राजस्थान में कई जगहों पर एक से दो घंटे के बाद बुजुर्गों को टीका लग पाया। वहीं, बीकानेर के सेटेलाइट अस्पताल में टीका लगवाने पहुंचे बुजुर्ग को लौटा दिया गया। उनसे कहा गया कि टीकाकरण सोमवार को नहीं होगा। जब भी होगा, तब एक एसएमएस उनके पास आ जाएगा।बिहार
बिहार में वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत CM नीतीश कुमार को टीका लगाकर की गई। उन्हें पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में वैक्सीन लगाई गई। आज उनका जन्मदिन भी है। इस मौके पर CM ने जनता को तोहफा दिया और चुनावी वादा पूरा करते हुए निजी अस्पतालों में भी मुफ्त टीका लगाने का ऐलान किया।

  • पंजाब: यहां सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मुफ्त में लगाई जा रही है, जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इसके लिए 150 रुपए फीस ली जा रही है। हालांकि, प्राइवेट हॉस्पिटल्स सर्विस मैनेजमेंट के खर्च के तौर पर 100 रुपए एक्स्ट्रा वसूल सकते हैं।
  • गुजरात: यहां अभी तक 3600 हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर ने वैक्सीन नहीं लगवाई है। इसी बीच सोमवार से दूसरा फेज शुरू हो गया है। सूरत शहर में ही 36 हजार हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जानी है। इसके लिए 42 सरकारी और 23 प्राइवेट हॉस्पिटल तय किए गए हैं।
  • दिल्ली: यहां 192 सरकारी-निजी अस्पतालों में टीका लगाया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मुफ्त लगाई जा रही है, जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इसके लिए 250 रुपए फीस ली जा रही है। इस चरण में 10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार प्राइवेट हॉस्पिटल्स में वैक्सीन लगाने की योजना है।