ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत को इस मामले में पाकिस्तान से हुआ ज्यादा नुकसान, नहीं की थी ऐसी कल्पना

# ## Business

भारतीय सेना के तीनों अंगों की तरफ से साल 1971 के बाद पहली बार ऐसा मौका था जब एक साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान की सारी हेंकड़ी निकाल दी. उसके 9 आंतकी ठिकानों पर अटैक कर पहलगाम हमले का ऐसा करारा जवाब दिया, जिसकी उसने उम्मीद नहीं की होगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद जहां एक तरफ बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बेखौफ होकर डटा रहा तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान का शेयर बाजार बुरी तरह से क्रैश हुआ. कराची स्टॉक इंडेक्स में करीब 6 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली.

भारतीय रुपये में 45 पैसे की गिरावट

हालांकि, खास बात ये रही कि इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान के मुकाबले भारतीय रुपये में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. डॉलर के मुकाबले बुधवार 7 मई को भारतीय रुपया 45 पैसे टूट गया जबकि पाकिस्तानी रुपये की बात करें तो उसमें डॉलर के मुकाबले सिर्फ 13 पैसे की ही गिरावट हुई. बुधवार को रुपये 45 पैसे की गिरावट के बाद 84.80 पर बंद हुआ था.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.65 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 84.47 के दिन के उच्चतम स्तर और 84.93 के निचले स्तर के बीच घूमता रहा. कारोबार के अंत में रुपया 84.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो अपने पिछले बंद स्तर से 42 पैसे की गिरावट है. मंगलवार को रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 84.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

सिर्फ 13 पैसे गिरा पाकिस्तान रुपया

पाकिस्तान में मंगलवार को रुपये डॉलर के मुकाबले 281.17 के स्तर पर था, जो बुधार को 281.30 पर आ गया. यानी इसमें सिर्फ 13 पैसे की ही गिरावट देखने को मिली. पाकिस्तान का रुपये दो दिन पहले 280.85 रुपये था. बाजार का जानकारों का कहना है कि गुरुवार को रुपया मजबूत हो सकता है, लेकिन अगर पाकिस्तान की तरफ से अगर जवाब हमला किया जाता है तो फिर भारतीय रुपये में गिरावट दिख सकती है.

मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि कमजोर डॉलर और सकारात्मक घरेलू और वैश्विक बाजारों के कारण रुपया सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा. एफआईआई निवेश प्रवाह भी रुपये को समर्थन दे सकता है. हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि, तेज उछाल को रोक सकती है.’’

दुनिया की छह प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 99.46 पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.42 प्रतिशत बढ़कर 62.41 डॉलर प्रति बैरल हो गया. घरेलू शेयर बाजार में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 105.71 अंक बढ़कर 80,746.78 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 34.80 अंक के लाभ के साथ 24,414.40 अंक पर बंद हुआ. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एमआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने बुधवार को शुद्ध आधार पर 2,585.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.