Qualcomm Layoffs: चिप बनाने वाली इस कंपनी तक पहुंचा छंटनी का प्रकोप, इतने लोगों की जाएगी नौकरी

# ## Business

(www.arya-tv.com) अर्थव्यवस्था के सुस्त पड़ने की आशंका तेज होने के साथ ही दुनिया भर में छंटनी की रफ्तार बढ़ गई है. अपने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाने वाली कंपनियों में अब एक और बड़ा नाम जुड़ने वाला है. खबरों में बताया जा रहा है कि चिप बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) आने वाले दिनों में छंटनी का ऐलान कर सकती है.

अगले सप्ताह हो सकता है ऐलान

बिजनेस टुडे की एक खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कंपनी 3 मई को छंटनी से जुड़ा ऐलान कर सकती है. क्वालकॉम 3 मई को अपना तिमाही परिणाम जारी करने वाली है. खबर के अनुसार, चिप मैन्यूफैक्चरर कंपनी मार्च तिमाही के परिणाम (Qualcomm March Quarter Result) के साथ-साथ अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की जानकारी भी सार्वजनिक कर सकती है.

इतने लोगों की नौकरी पर असर

बताया जा रहा है कि क्वालकॉम अपने 5 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. मामले से जुड़े सूत्रों का यह भी दावा है कि प्रस्तावित छंटनी की सबसे ज्यादा मार मोबाइल डिवीजन पर पड़ने वाली है. मोबाइल सेगमेंट में कंपनी करीब 20 फीसदी कर्मचारियों को काम से निकाल सकती है.

इन कंपनियों में ज्यादा छंटनी

मौजूदा प्रतिकूल आर्थिक परिस्थितियों से सबसे ज्यादा असर दुनिया भर की टेक कंपनियों पर हुआ है. लगभग सभी टेक कंपनियों की बिक्री पिछले कुछ महीनों के दौरान कम हुई है और इससे उनका राजस्व प्रभावित हुआ है. यही कारण है कि पूरी दुनिया में टेक कंपनियां बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी कर रही है.