CSK vs PBKS LIVE Score: चेन्नई और पंजाब के बीच खेला जाएगा मैच, पढ़ें किसका पलड़ा है भारी

# ## Game

 (www.arya-tv.com) चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 41वां मैच खेला जाएगा. चेन्नई की टीम होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. वह पंजाब के मुकाबले इस सीजन में ज्यादा मजबूत स्थिति में है. चेन्नई ने 8 में से 5 मैचों जीत दर्ज की है. जबकि पंजाब ने 4 मैच जीते हैं. हालांकि इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. पंजाब और चेन्नई की टीमें इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीन मैचों में जीत के बाद पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसे राजस्थान रॉयल्स ने 32 रनों से हराया था. लेकिन इस बार चेन्नई जीत कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. बेन स्टोक्स और दीपक चाहर की मैदान पर वापसी को लेकर फिलहाल अपडेट नहीं मिला है. लेकिन स्टोक्स अगर वापसी करते हैं तो यह चेन्नई के लिए काफी अच्छा होगा. धोनी पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान पर उतर सकते हैं.

पंजाब किंग्स की बात करें तो उसने 8 में से 4 मैच जीते हैं. पंजाब ने पिछला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में पंजाब के गेंदबाज बुरी तरह फेल हुए थे. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 258 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में पंजाब के खिलाड़ी 201 रन ही बना सके थे. पंजाब के गेंदबाजों पर अब चेन्नई के सामने अच्छा परफॉर्म करने का दबाव होगा. लिहाजा यह मुकाबला दिलचस्प होगा. धवन की कप्तानी वाली टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.

प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन – 

चेन्नई सुपर किंग्स : डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह