KGMU में पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने प्लान्टेशन किया

Lucknow

पर्यावरण विभाग KGMU द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। जैसा की विदित है केजीएमयू एक महत्वपूर्ण एवं विशाल चिकित्सा संस्थान है, जो रोगियों की देखभाल के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। कई वर्षों से चिकित्सा विश्वविध्यालय परिसर में ही जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन की सुविधा स्थापित की गयी है जो की सुचारू रूप से संचालित है । इस जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन को डब्ल्यू०एच०ओ द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

आज इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। उन्होंने केजीएमयु के कार्यों की सराहना की साथ उन्होंने यह भी कहा की केजीएमयु बायो मेडिकल वेस्ट मनेजमेंट का रोल माडल बनायेंगे। जिसमें यहाँ के डाक्टर्स और यहाँ के लोगो को बायो मेडिकल वेस्ट मनेजमेंट की ट्रेंनिग देंगे । इस अवसर पर डा0 रोशन जैकब द्वारा प्लान्टेशन भी किया गया।
इस अवसर पर केजीएमयु के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) बिपिन पुरी ने डा0 रोशन जैकब, लखनऊ आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन,ग्लोबल वार्मिंग,आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति जागरूक करना है । दुनियाभर में इस दिवस को मनाने का उद्धेश्‍य पर्यावरण की समस्‍याओं को मानवीय चेहरा देने के साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए पर्यावरण विभाग केजीएमयु को बधाई दी।

इस अवसर पर पर्यावरण विभाग केजीएमयु द्वारा पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता हेतु 4 जून रविवार को भी जनेश्वर मिश्र पार्क में क्लीनिंग ड्राइव,स्लोगन,सम्बंधित खेलों का आयोजन किया गया जिसमे सी एम् एस के बच्चों ने भी भाग लिया।

इस कार्यक्रम में प्रति कुलपति डॉ. विनीत शर्मा के साथ डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव , विभागाध्यक्ष ,पर्यावरण विभाग , डॉ. अमिता जैन , डॉ. परवेज , एम् एस डॉ. डी हिमांशु सहित सभी विभागाध्यक्ष समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।