विधायक निधि से होगा क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निवारण

Lucknow

डॉ. राजेश्वर सिंह ने भटगांव ग्राम में महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 मशीनें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त पत्रों का निस्तारण करते हुए डॉ. सिंह ने सेक्टर-डी में गर्ल्स हॉस्टल की बेटियों की सुरक्षा के लिए चार एलईडी लाइटें, सेक्टर-एच स्थित गुलमोहर पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख रुपए की सहयोग राशि देने तथा साउथ सिटी जे-ब्लॉक, जनकल्याण समिति द्वारा प्राप्त पत्र दक्षिणेश्वर मंडपम में यज्ञशाला निर्माण के लिए 50 हजार की धनराशि विधायक निधि से प्रदान करने का ऐलान किया।

सरोजनीनगर विधायक ने तीन बेटियों आंचल देवी, मनीष भट्ट और पूजा की शादी के लिए सहयोग राशि देने की भी घोषणा की। साथ ही विधायक निधि से ग्राम पंचायत परवर पूरव में 10 एलईडी लाइटें, ग्राम पिपरसंड में हैंडपंप एवं सोलर लाइट, एकता नगर पीजीआई में लाइट, ग्राम गुलाल खेड़ा में दो लाइट, माती स्थित ग्राम गांधीनगर में सोलर लाइट लगवाने तथा गौरी रोड स्थित सैनिक एनक्लेव में छठ पूजा से पूर्व हैंडपंप लगवाने का निर्देश भी डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिया।

इसके अलावा डॉ. सिंह ने देव सिंह खेड़ा, बंगाली कॉलोनी, सपेरा बस्ती में यूडी त्रिवेदी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल शिक्षा केंद्र में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए टीन शेड के नीचे लोहे की शीट लगाने के साथ-साथ ग्राम हरौनी प्राचीन भुईया माता में नल व सोलर लाइट देने की घोषणा की।