लखनऊ। चुनाव से पहले नेता जनता से जो वादे करते हैं, चुनाव जीतने के बाद उन सभी वादों को पूरा करें ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है परंतु सरोजनीनगर में इसका बिलकुल विपरीत माहौल है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय के जॉइंट डायरेक्टर रहे डॉ. राजेश्वर सिंह वर्ष 2022 में अपनी संतुष्टि भरी नौकरी के 11 वर्ष शेष रहते वीआरएस लेकर जनसेवा के लिए राजनीति में आये और सरोजनीनगर से विधायक चुने गए। चुनाव से पूर्व उनका कहना था की सरोजनीनगर को मैं देश की सबसे आदर्श विधानसभा बनाऊंगा और इस संकल्प को सिद्ध करने के लिए वह निरंतर कार्य कर रहे है।
विधायक अपनी विधानसभा के लिए मात्र डेढ़ वर्ष के अंदर सैकड़ों बड़े विकास कार्य कर चुके हैं और बुधवार को पुनः कुछ ऐसा ही देखने को मिला, पराग चौराहा स्थित विधायक कार्यालय पर डॉ सिंह ने क्षेत्रीय जनता से एक एक कर सभी से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान विधायक ने अधिकांश समस्याओं का निस्तारण कर जनता की अनेक मांगों को भी तत्काल पूरा किया। साथ ही विधायक ने जनता को दीपावाली और भाई दूज की बधाई दी।
जनसुनवाई के दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर के विकास हेतु एक बार फिर बहुत सी सौगात दी जिनमें खास तौर पर उन्होंने महिलाओं को सिलाई मशीनें उपलब्ध कराने, बेटियों की शादी एवं पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए सहयोग राशि देने, बाल शिक्षा केंद्र में सुविधा उपलब्ध कराने समेत क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सोलर लाइट लगवाने की घोषणा की।