- आर्टफिशल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, फेक न्यूज, डीप फेक जैसे विषय पर शॉर्ट टर्म कोर्स।
(www.arya-tv.com) जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गोविंद जी पाण्डेय ने कहा की शिक्षा मे नवाचार और इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए बदलाव लाया जाएगा। पत्रकारिता विभाग आने वाले समय मे आर्टफिशल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी , फेक न्यूज , डीप फेक जैसे विषय पर शॉर्ट टर्म कोर्स लाने का विचार कर रहा है।
प्रो. पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान मे पत्रकारों के सामने जहां एक ओर सच को सामने लाने की चुनौती ही वही झूठी खबरें लिखने वालों को न सिर्फ बेनकाब करना है बल्कि उन्हे सच को सरल रूप मे जनता के सामने ला कर रख देना है जिससे जनता सच और झूठ का फर्क जान निर्णय ले सके।
आज पत्रकारिता उस मुहाने पर है जहां से उसे बाहर लाने मे इंडस्ट्री और पत्रकारिता प्रशिक्षण मे लगे लोगों को साथ आना होगा। एक ओर तकनीक का जोर तो दूसरी तरफ बढ़ती प्रशिक्षु पत्रकारों की संख्या ने पत्रकारों के समक्ष न सिर्फ बने रहने की बल्कि अपने ज्ञान को लगातार बढ़ाते रहने का अवसर भी दिया है। तकनीक का इस्तेमाल कर वो अपनी पत्रकारिता को और धारदार बना सकते है।
प्रो. गोविंद पाण्डेय वर्तमान मे मीडिया एवं संचार संकायप्रमुख भी है।