10 लाख परिवारों के बीच जाएगी प्रियंका गांधी वाड्रा, जानिए क्यों

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मुकम्मल रणनीति बना ली है। इसका आधार मिशन यूपी-2022 को बनाया गया है जिसकी कमान खुद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संभाल रखी है। पंचायत चुनाव को विधानसभा चुनाव से पहले सेमी फाइनल मैच के तौर पर देखा जा रहा है। इसमें किसानों का मुद्दा अहम होगा जिसके लिए गांव स्तर पर पार्टी की ओर से पंचायत लगेगी जिसमें किसानों के हितों से जुड़ी चर्चाओं पर बल होगा।

कांग्रेस ने तीन से 25 जनवरी के बीच संगठन सृजन अभियान चलाया। इसके तहत गांव-गांव में संगठन की निचली इकाई गठित की गई है। आम जनमानस को जोडऩे के लिए प्रियंका के चित्रों का संकलन तैयार कर इस वर्ष का कैलेंडर तैयार किया गया है। इसे लेकर प्रदेश में 10 लाख परिवारों के बीच पार्टी के कार्यकर्ता जाएंगे। पंचायत चुनाव की रणनीति के तहत प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और अन्य युवा नेताओं की टीमें बनी हैं। इनके साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव जुबेर खान, धीरज गुजर, बाजीराव खाड़े, सचिन नाइक और रोहित चौधरी ने जिलेवार प्रचार शुरू कर दिया है

प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव ने प्लान तैयार किया है। तय हुआ है कि जब तक संबंधित पंचायत के अंतर्गत सभी गांवों पार्टी प्रतिनिधियों की उपस्थिति सत्यापित नहीं हो जाती है, तब तक पंचायत स्तर की किसी भी बैठक को पूर्ण नहीं माना जा सकता है। प्लान के तहत प्रदेश के 823 ब्लाक में करीब 20 हजार 575 सदस्य समितियों का गठन किया जाएगा। इसके बाद जमीनी स्तर पर तैयार 28 हजार से अधिक नेताओं की एक सत्यापित और प्रतिबद्ध टीम होगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अजय राय कहते हैं कि पार्टी पंचायत चुनाव को मजबूती से लड़ेगी। गांव स्तर पर निचली इकाई का गठन हो रहा है। जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल कहते हैं कि जिले के पदाधिकारियों ने गांवों में डेरा डाल लिया है। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के निर्देश पर महानगर कमेटी भी सहयोग में लगी है।