कर्नाटक की प्रिया जैन ने चॉकलेट से बनाए बम-पटाखे, इन्हें नाम दिया रॉकेट

National

(www.arya-tv.com)इस साल ग्रीन दिवाली सेलिब्रेट करने वाले कई लोगों में कर्नाटक की चॉकलेटियर प्रिया जैन भी शामिल हैं। पर्यावरण को हर हाल में अपने प्रयासों से बचाने वाली प्रिया ने दिवाली के लिए चॉकलेट से बम-पटाखे बनाए हैं। उन्होंने अपना संदेश एक लाइन में इस तरह दिया – ‘इस दिवाली पटाखे फोड़ो नहीं बल्कि चॉकलेट के शेप में इसे खाओ’।

प्रिया के अनुसार, ”ऐसे कई लोग हैं जो पटाखों के बिना दिवाली सेलिब्रेशन के बारे में सोच भी नहीं सकते। ऐसे सभी लोगों के लिए मैंने चॉकलेट से पटाखे बनाए हैं। मेरे इस क्रिएशन को कस्टमर्स ने बहुत पसंद किया। इनका टेस्ट भी बहुत अच्छा है। इसे मैंने अलग-अलग फ्लेवर्स में बनाया है। मुझे मेरे दोस्तों की ओर से भी चॉकलेट बनाने के ऑर्डर मिले हैं। साथ ही कई कलीग्स इसे गिफ्ट देने के लिए भी खरीद रहे हैं। मैं चाहती हूं कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोग ट्राय करें”। प्रिया ने अपनी चॉकलेट का नाम रॉकेट, सुतली बम, लक्ष्मी पटाखा, फ्लॉवर पॉट्स आदि रखे हैं।