दुबई में अनूठी शादी:मेहमान घर के बाहर आए, कार से भी नहीं उतरे और बधाई देकर चले गए

International

(www.arya-tv.com)पिछले दिनों दुबई में एक भारतीय दंपति की अनोखी शादी हुई। केरल के मुहम्मद जजेम और अलमास अहमद ने पहले निकाह किया और फिर वे अपने घर के बाहर फूलों के आर्च के नीचे खड़े हो गए। ऐसे परिजन और दोस्त जो निकाह का हिस्सा नहीं बन सके थे, उनके लिए घर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग वाला रिसेप्शन रखा गया।

इसके तहत उनके दोस्त और करीबी घर के बाहर दो मिनट के लिए अपनी कार रोकते, उन्हें बधाई देते और कुछ तस्वीरें क्लिक करके चले जाते थे। खलीज टाइम्स के मुताबिक, जजेम ने बताया कि नियम आसान थे और हमने एक वीडियो आमंत्रण के जरिए सारे मेहमानों को इसके बारे में बताया था। हमने उनसे कहा कि वे कार से न उतरें, ताकि ट्रैफिक न रुके।

जजेम एमिरेट्स एयरलाइंस में एरोनॉटिकल इंजीनियर हैं। अलमास मेडिकल में फाइनल ईयर स्टूडेंट हैं। अलमास ने बताया कि हमारा निकाह 12 बजे हुए और रिसेप्शन 4 से 6 बजे तक रखा गया। अलमास के पापा और भाई ने शादी के सारे इंतजाम किए। उन्हें इस बात की खुशी है कि शादी में आए सारे मेहमानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया।