भारत के प्रधानमंत्री ने पहली बार यूएनएससी की बैठक की अध्यक्षता की, यह भारतीयों के लिए गर्व और सम्मान की बात: टीएस तिरुमूर्ति

International

(www.arya-tv.com) संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अब तक भारत की मौजूदगी का मुख्य आकर्षण अगस्त में अध्यक्षता करने की रही है। भारत के प्रधानमंत्री ने पहली बार UNSC की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। यह भारत और भारतीयों के लिए गर्व और सम्मान की बात है। 

इसके अलावा टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि अफगानिस्तान पर संकल्प 2593 को हमारी अध्यक्षता में स्वीकार किया गया था। यह संकल्प पर इस बात का समर्थन करता है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल अन्य देशों के खिलाफ आतंकवाद के लिए नहीं किया जाएगा और काबुल के अधिकारी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटेंगे। 

पिछले हफ्ते ही टीएस तिरुमूर्ति ने संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि फिलिस्तीनी और इजराइल की सुरक्षा की चिंताओं को केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है।