लखनऊ पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद जब्त होगी बिल्डर दिलीप बाफिला की 48 करोड़ की प्रॉपर्टी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) भूमाफिया दिलीप सिंह बाफिला की करीब 48 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी कुर्क होगी। दिलीप के साथ उसके भतीजे प्रवीण की भी करीब दस लाख रुपए की प्रॉपर्टी कुर्क की जाएगी। लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। लखनऊ में इन दोनों के खिलाफ जमीन कब्जा समेत कई मामलों में मुकदमे दर्ज है। पुलिस के मुताबिक दिलीप की 48 करोड़ 22 लाख रुपए और प्रवीण की 973798 रुपए की प्रॉपर्टी कुर्क करने का आदेश है।

35 साल पहले आया था बाफिला

बाफिला उत्तराखंड का रहन वाला है। लखनऊ में वह करीब 35 साल पहले आया था। यहां सचिवालय में उसको चतुर्थ श्रेणी की नौकरी मिली। उसके बाद वह प्रॉपर्टी का काम करने लगा। इसमें बड़े पैमाने पर उसने धांधली शुरू कर दी। नौकरी के दौरान ही उसने जमीनों का क्रय-विक्रय करना शुरू कर दिया।बताया जा रहा है कि उसने जमीनों के फर्जी दस्तावेज भी तैयार करने का काम किया। माफियाओं के साथ मिलकर लोगों की जमीन पर कब्जा भी करना शुरू कर दिया। इसमें उसने भतीजे प्रवीण सिंह बाफिला को भी शामिल कर लिया था।

उसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक बाफिला के खिलाफ  पहला मामला साल 2007 में दर्ज किया गया। तब से लेकर अब तक 14 साल में पुलिस ने 17 मामले दर्ज किए है। इसमें गोमती नगर विस्तार में दर्ज मामले में उसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई। सूत्रों का कहना है कि अपने रसूख के दम पर बाफिला ने LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) से लेकर शासन के बड़े – बड़े अधिकारियों को सेट कर रखा था। इसमें वह लोगों को कम दाम पर जमीन देकर उनको अपने पक्ष में कर लेता था। इसमें अधिकारी, बड़े – बड़े नेता, कारोबारी, पत्रकार और पुलिस के लोग शामिल हैं। यही वजह है कि कई सालों से उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।