मोदी पर कांग्रेस का वार: देखते हैं क्या करते हैं लद्दाख में PM मोदी

# ## National

(www.arya-tv.com)  भारत-चीन सीमा विवाद में प्रधानमंत्री अचानक लद्दाख का दौरा करने पहुंच गए, इस दैरे को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री तंच कस रही है और सीधा निशाना भी साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पीएम मोदी के दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लेह दौरे की एक तस्वीर साझा की और लिखा कि जब वह (इंदिरा) लेह गई थीं तो पाकिस्तान को दो भागों में बांट दिया गया था. देखते हैं वह (मोदी) क्या करेंगे?

जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी पर विपक्ष निशाना साध रहा है तो वहीं बीजेपी के सभी मंत्रियों का कहना है कि पीएम मोदी के इस दौरे से सेना के जवानों का हौसला बढ़ेगा, ऐसे में जवानों का साहस बढ़ाना चाहिए जो प्रधानमंत्री कर रहे है और इसमें कांग्रेस पार्टी बाते बता रही है।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भारतीय सेना के रहते देश की सीमाएं हमेशा सुरक्षित रही हैं. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आज लद्दाख जाकर सेना के जवानों से भेंट करके उनका उत्साहवर्धन करने से निश्चित रूप से सेना का मनोबल और ऊंचा हुआ है मैं प्रधानमंत्रीजी के इस कदम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद देता हूं. वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा, सौगन्ध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा. गर्व है देशवासियों को अपने प्रधानमंत्री पर जो आज स्वयं लेह पहुंच कर सेना के वीर जवानों का उत्साह वर्धन कर रहे हैं।