जंगल में बने प​थवारी मंदिर में पुजारी की कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हुई ​हत्या

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) खंदारी क्षेत्र में मऊ रोड के पास स्थित जंगल में बने पथवारी मंदिर में पुजारी की कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई। सुबह घटना की जानकारी हुई। इसके बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश पैदा हो गया। मौके से मिली खून से सनी कुल्हाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

घटना की जानकारी बुधवार सुबह साढ़े छह बजे हुई। मऊ निवासी होशियार सिंह जंगल में टीले पर बने प्राचीन पथवारी मंदिर में पूजा करने गए थे। उन्होंने देखा कि पुजारी शिवगिरी अपने कमरे के बाहर खून से लथपथ हालत में पड़े हैं। पास ही एक कुल्हाड़ी पड़ी है।

वह घबरा गए। गांव में आकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने यूपी 112 कंट्रोल रूम में काल किया। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। डाॅॅग स्क्वायड और फील्ड यूनिट को मौके पर साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया। मंदिर पर पुजारी की हत्या की खबर से बड़ी संख्या में लोग मंदिर पर पहुंच गए। हर कोई यही जानना चाहता था कि आखिर पुजारी को किसने और क्यों मार डाला। ग्रामीणों ने बताया कि शिवगिरी पिछले 30 साल से मंदिर में पुजारी थे। मूलत: फतेहपुरसीकरी के गांव खेड़ा भोपुर के निवासी थे।

पुलिस को आशंका है कि किसी नशेबाज ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को मंदिर परिसर में देसी शराब का खाली क्वार्टर भी पड़ा मिला। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में पुलिस कभी नहीं आती। इसलिए यहां जुआरियों और नशेबाजों का आना-जाना लगा रहता है।

हो सकता है कि रात को मंदिर पर अवांछनीय तत्व आए हों। पुजारी ने इसका विरोध किया हो। पुजारी के सिर के पिछले हिस्से में प्रहार किया गया था। मौके पर संघर्ष के निशान भी मिले हैं। पुलिस यह मान रही है कि मंदिर पर रात को एक या दो लोग ही आए थे। उन्होंने ही वारदात को अंजाम दिया।