ज्ञानवापी के तहखानों की जमीन और दीवारों पर GPR सर्वे की तैयारी

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम आज 12वें दिन सर्वे के लिए टीम ने सुबह 10 बजे ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश किया। प्रोटोकाल आफिस में चर्चा के बाद टीम के सदस्य मस्जिद परिसर में दाखिल हुए। सदस्यों ने यूनिट के अनुसार तहखाने, गुंबद और दीवार को लेकर दावों की हकीकत खंगालना शुरू कर दिया। आज टीम परिसर के बाहरी हिस्सों में GPR सर्वे की संभावनाओं के बीच टीम तहखानों में भी GPR सर्वे करेगी। तहखानों की जमीन पर GPR मशीन लगाकर कोर्ट के सामने परिसर की रिपोर्ट रखेगी। टीम के साथ वादी, प्रतिवादी और वकील शामिल हैं

वाराणसी कोर्ट ने सर्वे टीम को 2 सितंबर तक रिपोर्ट पेश करने का समय दिया है। हालांकि अभी 15 दिन से अधिक समय होने के चलते टीम सर्वे में जुटी है। सेटेलाइट-जीपीएस युक्त मशीनों की मदद से बनावट और निर्माण के परीक्षण का सर्वे हो रहा है। सोमवार को 12वें दिन 35 सदस्यीय ASI टीम ऐतिहासिक धरोहर और ज्ञानवापी की दीवारों की हकीकत जानने की कोशिश करेगी। सोमवार को भी एक्सपर्ट जीपीआर सर्वे के लिए चिह्नित स्थानों पर निशानदेही करेंगे, डमी मशीन से जीपीआर की डिग्री और स्थिति तय करेंगे। दीवारों से लेकर नींव तक टीम सर्वे की अगली संभावनाओं को तलाश करेगी। छत, गुंबद और तहखाने की यूनिट अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।

कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी में(ASI) टीम दाखिल
ज्ञानवापी में साइंटिफिक सर्वे के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच ज्ञानवापी परिसर में 10 बजे दाखिल हुई। इसके कुछ देर बार वादी और उसके वकील भी ज्ञानवापी परिसर में पहुंचकर सरकारी वकील को अपनी हाजिरी दर्ज कराई।

12 वां दिन सर्वे के लिए अहम
सर्वेक्षण का सोमवार को 12वां दिन टीम के लिहाज से महत्वपूर्ण है। ASI लगातार चल रहे सर्वे में दो कदम आगे बढ़ेगी। जिसमें GPR मशीन लगाने के लिए जगहों का चिह्नांकन सबसे अहम है। वहीं अंदर तहखाना साफ होने के साथ ही उसकी बारीकी से जांच की जा रही है। पत्थरों से लेकर जमीन तक, दीवार से लेकर नींव तक ASI अत्याधुनिक मशीनों से आज पड़ताल कर रही है। ASI की टीम पूरी परिसर की 3D मैपिंग कर माप को डिजिटल नक्शे में दर्ज कर रही है।