आशियाना में वरिष्ठ पत्रकार के साथ अभद्रता मारपीट करने वाला बिजली कर्मचारी निलंबित

Lucknow

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित पॉवर हॉउस पर शिकायत लेकर गए वरिष्ठ पत्रकार धनुष वीर सिंह के साथ मारपीट और अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पत्रकार अपने आवास में केबल की समस्या को लेकर विद्युत् उपकेंद्र पर गए थे। यहां उनके साथ बिजलीकर्मियों ने अभद्रता की।

विरोध करने पर उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वरिष्ठ पत्रकार ने अपने साथ हुई अभद्रता की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद एसीपी कैंट डॉक्टर बीनू सिंह के निर्देश में आशियाना थाने पर बिजली कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

बताया जा रहा है केस दर्ज न करने के लिए बिजली कर्मचारियों ने दबाव बनाया बात नहीं बनी तो उन्होंने आशियाना थाने की बिजली भी काट दी। हालांकि जब मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उनकी दखल पर थाने की विद्युत् आपूर्ति बहाल की गई। वहीं, इस मामले में वीडियो का संज्ञान लेते हुए बिजली कर्मचारी अनिल कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया गया है पूरे प्रकरण की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।