PM वय वंदना योजना सहित इन 3 जगह पैसा लगाकर कमा सकते हैं ज्यादा रिटर्न

# ## Business

(www.arya-tv.com) सीनियर सिटीजन सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और मंथली इनकम स्कीम में निवेश कर सकते हैं। हम आपको इन योजनाओं के बारे में बता रहे हैं ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें निवेश कर सकें।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में मिलेगी 9,250 रुपए पेंशन

  • केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में भी निवेश कर सकते हैं।
  • इस योजना में 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता। यह 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है।
  • इस योजना का लाभ एकमुश्त राशि का भुगतान करके लिया जा सकता है।
  • इसमे 7.40% सालाना की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा। इसका भुगतान मंथली किया जाएगा।
  • अगर आप हर महीने पैसा नहीं लेते हैं तो ये सालाना 7.66% के बराबर हो जाता है।
  • इसमें अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं।
  • 15 लाख पर आपको हर महीने 9,250 रुपए पेंशन मिलेगी।
  • अगर आप जमा पर अच्छा ब्याज चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
  • इस स्कीम के तहत आपको 7.6% ब्याज की पेशकश की जाती है यानी इस स्कीम में बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज मिलता है।
  • 60 साल या उससे अधिक आयु के बाद ये अकाउंट खोला जा सकता है। VRS लेने वाला व्यक्ति जो 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम है वो भी इस अकाउंट को खोल सकता है।
  • अगर आप सीनियर सिटीजन स्कीम में 15 लाख रुपए 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो सालाना 7.6% की ब्याज दर से 5 साल बाद आपको 21.91 लाख रुपए मिलेंगे।

    पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में मिल रहा 6.7% ब्याज

    • इसमें 6.7% कर दिया जा रहा है। इस स्कीम के तहत अकाउंट को मिनिमम 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं।
    • खास बात है कि स्कीम पूरा होने के बाद आपको अपने पूरे पैसे भी वापस मिल जाएंगे। यानी इस अकाउंट से आपके लिए रेग्युलर इनकम की गारंटी सुनिश्चित हो सकती है।
    • अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं। वहीं अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है।
    • इस योजना के तहत अगर आप 4.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो अब आपको 6.7 सालाना ब्याज दर के हिसाब से सालाना 30,150 रुपए ब्याज मिलेंगे।
    • वहीं अगर आप इसमें ज्वाइंट अकाउंट के तहत 9 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 60,300 साल का ब्याज मिलेगा।