‘गणपत’ की बॉक्‍स ऑफिस पर लचर एडवांस बुकिंग, जानिए ओपनिंड डे पर कितना कमाएगी टाइगर श्रॉफ की फिल्‍म

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) विकास बहल के डायरेक्शन में बनी एक्शन फिल्म ‘गणपत’ आज 20 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। याद दिला दें कि टाइगर और कृति के साथ विकास बहल इससे पहले ‘हीरोपंती’ में भी काम कर चुके हैं।

फ्यूचरिस्टिक ड्रामा और जबरदस्त एक्शन सीन से भरपूर इस फिल्म को लेकर केवल दर्शकों की ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं। लेकिन एडवांस बुकिंग और पहले दिन की कमाई का प्रेडिक्शन मेकर्स के पसीने छुड़ा सकता है। क्योंकि इस फिल्म की शुरुआत ही बेहद ढीली नजर आ रही है।

बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और ‘गणपत’ को 2250 स्क्रीन्स मिले हैं। वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा प्रड्यूस फिल्म ‘गणपत’हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई है।

बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट शेयर करने वाली साइट Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने आंध्र प्रदेश में 39.59 हजार, बिहार में 2.42 लाख, छत्तीसगढ़ में 5.22 लाख, गोवा में 47.98 लाख, झारखंड में 85.42 हजार, महाराष्ट्र में 20.78 और दिल्ली में 16.74 लाख रुपये के करीब फर्स्ट डे की एडवांस बुकिंग हुई है।

कहीं भी ये आंकड़ा 1 करोड़ के बिजनेस को छू नहीं पाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग का ग्रॉस कलेक्शन देश भर में 1.15 करोड़ रुपये रहा है।

ओपनिंग डे पर केवल 4.00 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है ‘गणपत’ की कमाई

पहले दिन की कमाई के आंकड़ों की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक ये देश भर में केवल 4.00 करोड़ रुपये की कमाई ओपनिंग डे पर कर सकती है, जो उम्मीद से काफी कम है। हालांकि, फिल्म की कमाई का सही-सही आकड़ा आज शाम तक ही सामने आ पाएगा।

हॉलीवुड के एक्शन स्टंट डायरेक्टर टिम मैन का एक्शन

हालांकि, मेकर्स दर्शकों को खींचने की कोशिश में शुरू से ही जुटे दिख रहे हैं। लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने बुधवार को फिल्म का एक नया प्रोमो भी जारी किया। इस प्रोमो में शानदार एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं।

मजेदार ये है कि इन एक्शन सीन्स को हॉलीवुड के एक्शन स्टंट डायरेक्टर टिम मैन ने निर्देशित किया है, जो ‘लिगेसी ऑफ लाइज’, ‘ट्रिपल थ्रेट’ और ‘एक्सीडेंट मैन’ जैसी फिल्मों को लेकर फेमस हैं।

टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया है ‘गणपत’ का प्रोमो वीडियो

टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर फिल्मा का प्रोमो शेयर किया था और लिखा, ‘2 साल का ये सफर आखिरकार अब जिंदा हो चुका है, गणपत की दुनिया बहुत जल्द आपकी होगी। एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है,अपना टिकट अभी बुक करें। गणपथ, इस शुक्रवार से सिनेमाघरों में।’