शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के मंदिर वाले कमेंट पर सियासी बवाल, जानिए क्या बोले लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप

# ## National

(www.arya-tv.com) बिहार सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान पर रिएक्ट किया है। लालू यादव के बड़े लाल ने मंत्री चंद्रशेखर को नसीहत देते हुए कहा कि मेरी समझ में उन्हें ऐसे बयानों से बचना चाहिए।

प्रोफेसर चंद्रशेखर ने मंदिर को गुलामी का प्रतीक बताया था। साथ ही उन्होंने आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के बयान का भी समर्थन किया था। प्रोफेसर चंद्रशेखर और फतेह बहादुर सिंह, दोनों के हिंदू विरोधी बयानों को लेकर बिहार की राजनीति में इस वक्त सरगर्मी है।

बीजेपी और जेडीयू दोनों ने ही आरजेडी नेताओं पर पलटवार किया है। हालांकि, तेज प्रताप यादव ने आरजेडी के मंत्री और नेताओं को फटकार लगाने की बजाय बस नसीहत ही दी।

क्या बोले तेज प्रताप यादव

पटना में पत्रकारों ने तेज प्रताप यादव से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के कमेंट पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि मंदिर गुलामी का प्रतीक है। आपका अपनी पार्टी के नेता के कमेंट पर क्या कहना है?

इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि ‘मेरी समझ यह है कि ऐसे बयान से बचना चाहिए। हर धर्म के प्रति सम्मान रखना चाहिए और इंसानियत का धर्म सबसे बड़ा धर्म होता है।’

‘देश के टुकड़े करने के लिए कुछ भी कर सकती है बीजेपी’

तेज प्रताप यादव से जब पूछा गया कि राष्ट्रीय जनता दल के अत्री से विधायक अजय यादव ने कहा कि बीजेपी अयोध्या में बम विस्फोट कर सकती है। इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी आरएसएस नाथूराम गोडसे की पार्टी है। वो कुछ भी कर सकती है। जब इन लोगों ने महात्मा गांधी को नहीं छोड़ा।

देश को टुकड़े-टुकड़े करने के लिए यह लोग कुछ भी कर हैं। तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि बिहार की जनता देख रही है। उनसे जब पूछा गया की राम मंदिर का मामला 2024 के चुनाव में मुद्दा बनेगा? इसके जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा बीजेपी के पास दूसरा कोई मुद्दा नहीं है।