कंझावला हादसे में फिर पलटी पुलिस की थ्योरी, 5 नहीं 4 आरोपी कार में थे मैजूद, एक फरार

# ## National

(www.arya-tv.com) अंजलि हत्याकांड में पुलिस पर शुरूआत से ही सवाल उठ रहे हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कंझावला हादसे की थ्योरी फिर से ​पलट दी है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अंजलि को  घसीटने के दौरान कार में 4 आरोपी मौजूद थे।

पुलिस के मुताबिक, अमित नाम का आरोपी हादसे के वक्त कार चला रहा था और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। अंजलि का एक्सीडेंट करने के बाद अमित अपने दोस्त दीपक के घर गया और उसे हादसे के बारे में बताया।

जांच में सामने आया है कि अंजलि को घसीटने के दौरान कार में 5 नहीं 4 आरोपी मौजूद थे। दीपक नाम का आरोपी घर में था, लेकिन उसने शुरूआती जांच में पुलिस को बताया कि वह कार चला रहा था।

पुलिस ने 1 जनवरी को मनोज मित्तल, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और दीपक खन्ना को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने इन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। पुलिस ने चार दिन की जांच के बाद 5 जनवरी को बताया कि इस केस में दो और लोग शामिल हैं। इनका नाम अंकुश खन्ना और आशुतोष है। आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन सातवां आरोपी अंकुश खन्ना अभी फरार है।