कानपुर में नकली चमड़ा उत्पाद बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी:ब्रांडेड कम्पनी के नाम से नकली पर्स और बेल्ट

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर में ब्रांडेड कंपनी के नकली चमड़ा उत्पाद बनाने वाले दो युवकों को पुलिस गिरफ्तार किया। मंगलवार रात को पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को नकली माल के साथ दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पकड़ा। थाना चमनगंज व सर्विलांस की टीम ने कार्रवाई की। जिसमें दोनों की गिरफ्तारी की गई थी।

कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र में प्लॉट नंबर 3 और मूलगंज थाना क्षेत्र में मेस्टन रोड से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार रात तकरीबन 8 बजे के बाद पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी में ब्रांडेड कंपनियों के नकली चमड़े के उत्पाद जिसमें बेल्ट और पर्स और इनको बनाने वाले उपकरण के साथ इन्हें गिरफ्तार किया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ शिखर ने बताया कि पकड़े गए मोहम्मद कामरान और मोहम्मद आकिब बड़े स्तर पर ब्रांडेड कंपनियों के नकली बेल्ट और पर्स बनाकर सप्लाई करने का काम करते थे। इनके पास से 3500 बेल्ट और 600 से अधिक चमड़े के पर्स बरामद किए गए। जिन्हें यह ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाकर बाजारों में सप्लाई करते थे। इनके पास से बड़ी ब्रांडेड कंपनी के बेल्ट और पर्स बनाने टैग बरामद हुए हैं। बेल्ट पर्स में टैग लगाने वाले उपकरण भी इनके पास से बरामद किए गए हैं।

दोनों युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कॉपीराइट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है