15 मौतों से बिखर गया गांव का 10 परिवार:चश्मदीद बोले- ऐसा मंजर पहली बार देखा

# ## UP

(www.arya-tv.com) शाहजहांपुर के सुनौरा-अजमतपुर गांव में शनिवार को ट्रैक्टर- ट्राली हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे का मुख्य आरोपी 24 साल का सौरभ है। जो इस समय पुलिस हिरासत में है। पुलिस आज उसे कोर्ट भेजा जाएगा। पहले पुलिस ने FIR हादसे की दर्ज की। लेकिन 15 लोगों की मौत के बाद अब पुलिस गैर इरादन हत्या की धारा विवेचना में बढ़ा रही है। जबकि आरोपी सौरभ ने कहा कि हादसे के समय ट्रैक्टर मैं नहीं चला रहा था।

15 लोगों की मौत से बिखर गया 10 परिवार

सुनौरा अजमतपुर गांव में 15 लोगों की मौत से 10 परिवार बिखर गए। किसी का 10 साल का बेटा चला गया तो किसी की मासूम बेटी की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। 16 साल की अंशिका की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। दूसरे परिवार से 14 साल की शोभा और इसका चचेरा भाई राजन की भी मौत हो गई। दो मौत से पूरा परिवार टूट गया।

सर्वेश तिवारी के 16 साल के बेटे रंजीत की मौत हुई तो इसी परिवार की बच्ची की भी जान इस हादसे में चली गई। 7 साल के लक्ष्य की मौत के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। लक्ष्य के पिता प्रेम मोहन और अन्य लोगों ने बताया कि दस दिन पहले ही लक्ष्य का एडमिशन कराया था।

जल लाने की 2 दशक पुरानी परम्परा

शनिवार को 39 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 32 फीट गहरी नदी में गिर पड़ी। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 24 अन्य घायल हैं। अधिकांश घायल बरेली, शाहजहांपुर ओर लखनऊ के अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज हो रहा है। जिन्हें हल्की चोट लगी है वह अपने घर आ गए।

मरने वाले शाहजहांपुर जिला मुख्यालय से 24 किमी दूर सुनौरा अजमतपुर गांव के हैं। पिछले 20 साल से हर साल सुनौरा गांव में भागवत कथा का आयोजन होता है। शनिवार यानी 15 अप्रैल को गांव में भागवत कथा का आयोजन किया जाना था। इस कथा के शुरू होने से पहले गांव के करीब 75 से 80 लोग दोपहर 1 बजे दो अलग- अलग ट्रैक्टर- ट्रॉली से गर्रा नदी में जल लेने जा रहे थे।

एक ट्रैक्टर ट्राली को सौरभ चला रहा था, दूसरे ट्रैक्टर ट्राली को सुबोध तिवारी चला रहा था। गांव से करीब 5 किमी दूर सुबोध के ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए सौरभ का ट्रैक्टर गर्रा नदी के पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। जिसमें 39 लोग ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गए।

चश्मदीद बोले पहली बार ऐसा मंजर देखा

हादसे के चश्मदीद सोनू सिंह ने (21) ने बताया कि मैं भी ट्रैक्टर में सवार था। ट्रैक्टर पर कई लोग सवार थे, महिलाएं और बच्चे ट्राली में सवार थीं। मैं पिछले डाले पर सवार था। रास्ते में ट्रैक्टर अतुल चलाने लगा। जब स्पीड तेज थी तो नदी के पुल की रेलिंग से टकराया और सीधे नदी में गिर गया। ट्राली पलट गई, मैं तो निकल गया।