8 साल से साधना कर रहे साधू से लूट:मेरठ में मंदिर निर्माण के लिए मांग रहा दान

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में 8 साल से खड़े होकर तपस्या कर रहे साधु से लुटेरे मंदिर का दान लूटकर ले गए। साधु पिछले 8 सालों से मंदिर निर्माण के लिए तपस्या कर रहा है। लोगों से दान मांग रहा है। बदमाश साधु को डराकर दानराशि लूटकर ले गए।

मामला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र का है। यहां भूतनाथ महाराज नाम से एक साधु रहते है। साधु परतापुर गांव निवासी हैं। 10 साल पहले घर छोड़कर तप साधना में आ गए। साधु क्षेत्र में एक मंदिर बनवाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे है। भगवान का स्थान बन जाए इसलिए लोगों से दान इकट्‌ठा कर रहा था। साधु 8 साल से बैठा नहीं है। लगातार झूले के सहारे खड़े होकर तपस्या कर रहे हैं।

दानपात्र भी उखाड़ ले गए लुटेरे

रविवार को चार युवक मंदिर की तरफ देर रात को आए। साधु को डराया, धमकााय। उसकी झोली में रखे दान के 3हजार रुपए लूट लिए। दूसरा सामान भी लूटकर ले गए। इतना ही नहीं मंदिर के दानपात्र को भी उखाड़कर ले गए। साधु ने बताया बड़ी मुश्किल से उसने भगवान का स्थान बनाने के लिए ये 3हजार रुपए किसी तरह दान में जमा किए थे। वो भी लूट लिए गए हैं।

जान से मारने की धमकी देकर लूटा
साधु ने बताया कि उन्होंने जब विरोध किया तो उन्होंने उसे भी जान से मारने की धमकी दी और दानपात्र सहित नकदी ले गए साधु की तहरीर पर पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की जिससे ग्रामीणों में रोष है। इंस्पेक्टर परतापुर का कहना है कि साधु की तहरीर पर जांच की जा रही है।