पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने नीट सॉल्वर गैंग मामले में बड़ी सफलता की हासिल,25 कैंडिडेट्स का रोका जायेगा रिजल्ट

# ## Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने नीट सॉल्वर गैंग मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। नीट फर्जीवाड़े में शामिल लोगों की पहचान उजागर होने के बाद अब इस गैंग के साथ सम्पर्क में रहे अभ्यर्थियों की कुंडली भी तैयार कर ली गई है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने 25 अभ्यर्थियों की पहचान कर उनके बारे में नीट परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को रिपोर्ट भेज दी है।

इस मामले में शनिवार को अपडेट जारी करते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने 25 लोगों की कुंडली एनटीए को भेजे जाने की जानकारी दी है। बताया कि 25 कैंडिडेट्स नीट सॉल्वर गैंग के संपर्क में बने हुए थे। इस बाबत सभी का पूर्ण बायो डेटा तैयार कर (NTA) को सूचित कर दिया गया है। सभी 25 प्रतिभागियों के रिजल्ट रोकने के लिए NTA के डायरेक्टर को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने रिपोर्ट भेज दी है।

इस बाबत परीक्षा देने वाले सभी 25 अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट के मिलान के लिए फॉर्म पर भरे सैंपल फिंगर प्रिंट प्राप्त कर उनकी जांच करने के बाद सम्बंधित संस्था नीट को रिपोर्ट भेज दी गई है।

इस बाबत बताया गया कि जल्द ही पुलिस टीम जांच करने के बाद रिपोर्ट के अलावा अन्य प्रदेशों में भी रिपोर्ट जांचने के लिए पुलिस टीम रवाना की जाएगी। बताया कि इस अपराध में पूरे देश मे जहां कहीं भी तार जुड़े होंगे वहां से इस फर्जीवाड़े पर लगाम लगाया जाएगा। बताया कि अगले कुछ समय के बाद अन्य प्रदेशों में विवेचना के लिए पुलिस टीम भेजी जाएगी, ताकि सही ढंग से3 विवेचना पूरी कर असली मुजरिमों को कानूनी शिकंजे में लाया जा सके।

पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सॉल्वर गैंग केस में आगे की कार्रवाई की रणनीति तैयार की जा चुकी है। वही अपराधियों पर लगाम कसने के लिये बताया कि अग्रिम जमानत को रोकने के लिए ठोस सबूत इकट्ठे किये जा रहे हैं। ताकि इस अपराध में लिप्त लोगों को कानून से बचने या भागने का मौका न मिल सके।

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट इस मामले में पूर्व में बिहार में भी कार्रवाई कर चुकी है। अब राजस्थान और नई दिल्ली में नीट संस्था तक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही फरार अपराधियों सहित 25 अभ्यर्थियों और अन्य शामिल लोग भी कानूनी शिकंजे में आएंगे। बताते चलें कि नीट फर्जीवाड़े में मुख्य अभ्यर्थियों की जगह दूसरे को बैठाकर लाखों रूपये उगाही करके यह संगठित अपराध वाराणसी सहित देश भर में सक्रिय था।

वाराणसी में मामला उजागर होने के बाद से ही पुलिस इस मामले को गम्भीरता से जांच कर रही थी कि इस दौरान 25 अभ्यर्थी सामने आए जिन्होंने फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह से सम्पर्क किया था। अब इन सभी 25 लोगों का परीक्षा परिणाम रोकने के लिए नीट और एनटीए को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने लिखित रूप से कार्रवाई के लिए लिखने के साथ ही इस सम्बंध में आवश्यक दस्तावेज भी भेजे हैं।