व्यापारियों की समस्याओं पर बात करेंगे पुलिस कमिश्नर

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) शहर के बाजारों में पुलिस की गस्त बढ़ाने, पुलिस और कारोबारियों के बीच समय – समय पर बैठक करने समेत कई मुद्दों को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नर शनिवार को कारोबारियों से चर्चा करेंगे। पुलिस लाइन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ यह वार्ता होगी।

कारोबारियों की स्थिति बहुत खराब

संगठन के महामंत्री सुरेश छबलानी ने बताया कि मौजूदा समय कारोबारियों की स्थिति बहुत खराब है। बाजारों में अतिक्रमण से लेकर जाम तक की समस्या बनी हुई है। जाम से सहालग का कारोबार प्रभावित होता है। इसको लेकर सभी बाजारों के पदाधिकारी आज कमिश्नर डीके ठाकुर से बात करेंगे। राजधानी में छोटे बड़े करीब 350 से ज्यादा बाजार है। इसमें से 70 फीसदी बाजारों में जाम और अतिक्रमण की समस्या है।

संदीप बंसल भी  मौजूद रहेंगे

छबलानी ने बताया कि बैठक पुलिस लाइन में साय काल 4:00 बजे से आयोजित की गई है। इस दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।