गोरखपुर में ‘खाकी’ की आड़ में क्राइम:3 हजार की वर्दी खरीद क्रिमिन्लस बन जाते है पुलिस

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में बदमाशों ने पुलिस की वर्दी को ही अब जालसाजी का नया हथियार बना लिया है। बदमाश कभी पुलिस की वर्दी में क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, तो कभी नकली पुलिस वाला बनकर वसूली कर रहे हैं। कई बार तो ये पुलिस के हत्थे भी चढ़ जा रहे हैं। कार्रवाई भी हो रही है। बीते 3 दिनों में गोरखपुर में 2 नकली पुलिसवाले पकड़े गए हैं।

3 हजार में वर्दी खरीदकर BCA स्टूडेंट बन गया दरोगा

रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने अभी बुधवार को एक ठग को गिरफ्तार किया था। जो 3 हजार रुपए में वर्दी खरीदकर नकली दरोगा बन गया। कुशीनगर का मूल निवासी अपूर्व राय यहां रामगढ़ताल इलाके के बगहा बाबा स्थान के पास किराए का कमरा लेकर रहता था।

लेकिन, पुलिस वर्दी पहनकर खुद को दरोगा बताता था। नौकायन पर लगी दुकानों से दरोगा बनकर वसूली करता था। वो ITM गीडा में BCA कर रहा था, लेकिन उसने अपने घर पर बताया था कि वो पुलिस की ट्रेनिंग भी ले रहा है। अपूर्व वर्दी में दो स्टार और साथ में पुलिस का फर्जी आई कार्ड भी रखता था।

 वर्दी पहनकर पकड़ा गया तो बोला-रील बनाता हूं साहब!

इसी तरह 19 मार्च को शाहपुर इलाके में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा। वह पुलिस की वर्दी पहनकर पार्क में रील बना रहा था। काफी देर तक कालोनी वासियों ने उसे देखा और फिर पुलिस को कॉल कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी एक समय के लिए उस युवक को देखकर चौंक गई कहीं वो असली पुलिस तो नहीं। युवक से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम हरिराम है। उसने रील बनाने के लिए पुसिल की वर्दी खरीदी थी।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

  • 24 फरवरी 2023: मुबंई से फ्लाइट से गोरखपुर पहुंचे एक कारोबारी से बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर चेकिंग के बहाने 45 हजार रुपए और सोने की अंगूठी लूट लिया।। घटना कैंट इलाके के एयरपोर्ट से रामजानकीनगर जाने के दौरान हुई।
  • 17 फरवरी 2023: कार से घर लौट रहे ऑटो एजेंसी संचालक को जालसाजों ने कहा, उनकी कार से मोबिल गिर रहा है। वह जैसे ही मोबिल चेक करने कार से नीचे उतरे, उतने में जालसाज 3.50 लाख रुपए समेत लैपटॉप, पर्स और चार्जर लेकर फरार हो गए।
  • 19 सितंबर 2022: महेवा मंडी स्थित जमील अहमद फीस एंड कंपनी के मुनीम से बैंक रोड स्थित ICICI बैंक के पास से एक लाख रुपए की टप्पेबाजी सामने आई है।
  • सावधान रहने के लिए SSP ने कराया था अनाउंसमेंट
    इतना ही नहीं, अभी अगस्त 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक गोरखपुर में पुलिसवाला बनककर जालसाजों ने कई टप्पेबाजी की घटनाओं को भी अंजाम दिया। इसके बाद गोरखपुर SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने फर्जी पुलिस से सभी को सावधान रहने की अपील की थी। शहर से लेकर देहात तक के इलाकों में पुलिस ने पब्लिक को सावधान करने के लिए अनाउंसमेंट कराया था।