भारत-नेपाल सीमा पर अपराध रोकेंगे दोनों देशों के पुलिस व सुरक्षाकर्मी,ये होंगे कड़े इंतजाम

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) भारत और नेपाल दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र में अपराध को नियंत्रित करने के लिए नेपाल के बांके जिले के नेपालगंज में 23 दिसंबर काे बैठक कर कई अहम फैसले लिए। इस दौरान दोनों देशाें के अधिकारियों के बीच सीमाई इलाके में समन्‍वय स्‍थापित कर कार्य करने की सहमति बनी। सीमा क्षेत्र में होने वाले अपराध पर नियंत्रण करने के लिए दोनों देशों के पुलिस व सुरक्षाकर्मियों के मिलकर कार्य करने निर्णय लिया है।

दोनों देशों के अधिकारियों ने प्राथमिकताओं पर की चर्चा

बांके के मुख्य जिलाधिकारी सूर्य बहादुर खत्री ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारियों ने अपनी प्राथमिकताओं पर चर्चा की और समस्या समाधान के लिए समन्वय करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्य फरवरी में चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। चुनाव के समय सीमा की संवेदनशीलता बढ़ती है। हमने अपने नेपाली समकक्षों के साथ इस बैठक में सीमा को कड़ा करने और निगरानी बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

नयमित होती है दोनों देशों के अधिकारियों की समन्‍वय बैठक

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दोनों देशों के अधिकारियों की समन्वय बैठक होती रही हैं, लेकिन यह पहली बार है, जब दोनों देशों के बीच स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर समन्वय बैठक हुई है। बैठक का आयोजन गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद किया गया है।

बैठक में दोनों देशों के यह अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में नेपाल के पश्चिम नवलपरासी के मुख्य जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, कपिलवस्तु के मुख्य जिला अधिकारी चक्रपाणि पांडेय और दांगके हीरालाल रेगमी उपस्थित थे। वहीं भारत के तरफ से सीमा सुरक्षा बल एसएसबी की 43वीं बटालियन कमांडेंट अमित सिंह, गोरखपुर परिक्षेत्र के डीआइजी अखिल कुमार, देवी पाटन परिक्षेत्र के डीआइजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल, महराजगंज के डीएम सत्येन्द्र कुमार व एसपी प्रदीप गुप्ता, सिद्धार्थनगर के डीएम दीपक मीणा व एसपी यशवीर सिंह, बलरामपुर के डीएम श्रुति व एसपी हेमंत कुटियाल, श्रावस्ती जिले के डीएम नेहा प्रकाश व एसपी अरविंद कुमार मौर्य, बहराइच जिला के डीएम दिनेश चंद्र व एसपी सुजाता सिंह, लखीमपुर के डीएम महेंद्र कुमार व एसपी संजीव कुमार, पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे व एसपी दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।