पहले किया सम्मानित फिर आपसी लड़ाई में दे दी ये सजा

Lucknow

Rahul Tiwari

लखनऊ। कभी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और आज बेवजह तबादला। लॉक डाउन में कोरोना योद्धाओं के साथ आखिर ऐसा सलूक क्यों? शालिनी सहाय जो वर्तमान में चौकी प्रभारी पत्रकारपुरम थाना गोमती नगर लखनऊ में तैनात हैं। वह लगभग 11 माह से उसी चौकी में तैनात हैं।

शालिनी सहाय बहुत मेहनत कश महिला चौकी प्रभारी हैं,लेकिन 4-5 दिन पूर्व में थाना गोमती नगर में तैनात हुए थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार जो सीबीसीआईडी से आये हैं। खबर है कि उन्होंने चौकी प्रभारी की आपसी विवाद की शिकायत पुलिस कमिश्नर से कर दी जिसके चलते चौकी प्रभारी को वहां से हटा दिया गया है।

वहीं महिला चौकी प्रभारी शालिनी सहाय का कहना है कि इन्स्पेक्टर धीरेंद्र कुमार ने तीन दिन पूर्व मुझसे गाली गलौज की थी। साथ ही यह भी कहना है कि इंस्पेक्टर स्वयं रिश्र्वत खोर है इनके थाने आवास पर तमाम पेटी शराब सेनेटाइजर तक रखा है।

चौकी प्रभारी का कहना है कि पत्रकारपुरम क्षेत्र में पता लगा लिया जाए तो  कोई भी व्यक्ति उनके खिलाफ शिकायत करने वाला नहीं मिलेगा इसके अलावा चौकी प्रभारी ने पूर्व में एक गायब हुई लड़की जिसके चलते हाईकोर्ट में इंस्पेक्टर गोमती नगर को फटकार लगाई गई थी वो लड़की जम्मू से उन्होंने बरामद कर पुलिस का सम्मान बचाया था और इसके अलावा चौकी प्रभारी को तत्कालीन एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अच्छे कृत्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।

अब सवाल यह है कि ऐसी पुलिसकर्मी को अचानक हटाकर आखिर लखनऊ पुलिस क्या संदेश देना चाहती है।